firing

Panipat में 3 युवकों ने 1 युवक को मारी 3 गोलियां, हालत गंभीर

CRIME पानीपत

हरियाणा के Panipat जिले के सींक गांव में एक युवक को तीन युवकों ने बारी-बारी समूचा तीन गोलियां मारकर घायल कर दिया। उसे नदी किनारे घायल हालत में बेहोश छोड़ दिया गया और आरोपी फरार हो गए। जब वह होश में आया तो खुद को निजी अस्पताल में पहुंचाया। सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे। परिजन उसे रोहतक पीजीआई ले जाया गया है, जहां उसे उपचार दिया जा रहा है। घायल ने अपने बयान पीजीआई में ही दर्ज करवाए हैं। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

मतलूबा थाना पुलिस को दी शिकायत में वंशराज ने बताया कि वह गांव सींक का निवासी है। 8 अप्रैल की रात करीब 11 बजे वह अपने घर पर ही था। उसके पास निखिल ने उसके पास फोन कर घर के बाहर बुलाया। वह अपनी बाइक पर बैठकर अपने खेत में ले गया। जहां पहले से ही मनीष, अमन, साहिल निवासी गांव सींक मिले। चारों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और मेरे सिर में पिस्टल का बट मारा। इसके बाद उसका फोन छीन लिया।

इसके बाद मनीष, अमन व साहिल उसे बाइक पर बैठकर महता पुल नदी पर ले गए। जहां तीनों ने उसे जान से मारने की नीयत से बारी-बारी एक-एक गोली मारी। तीन गोली मारने के बाद उन्होंने धमकी दी कि वे उसके दोस्त सुमित उर्फ काला को भी मार देंगे। बदमाश उसे गोली मारने के बाद वहां छोड़कर फरार हो गया। वह बेहोश हो गया और 30 मिनट बाद होश में आया। इसके बाद उसने नदी से हाथ-पैर धोए और पानी पीया। वहां से चलकर वह नजदीक ही एक ढाबे पर गया। जहां ढाबे का मालिक सुमित आया। जिसके फोन से उसने घटना के बारे में अपने चाचा संजय को बताया। इसके बाद वह खुद एक निजी वाहन से अहर चौक स्थित एक निजी अस्पताल चला गया। जहां परिजन पहुंचे और उसे वहां से रोहतक पीजीआई ले गए। जहां वह उपचाराधीन है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें