HELICAPTOR

Kaithal News: पुंडरी के SHO राम निवास को SP ने क्यों किया सस्पेंड, जानिए यहां

CRIME कैथल हरियाणा

कैथल। कैथल के SP ने कांग्रेस सांसद DIPENDER HUDDA की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर पुंडरी के SHO को सस्पेंड कर दिया है।

हुआ यूं कि शनिवार को कांग्रेस सांसद DIPENDER HUDDA पुंडरी से कांग्रेस प्रत्याशी सुल्तान जड़ौला के पक्ष में प्रचार करने  हेलिकाप्टर से पुंडरी हलके के गांव कुराड आए थे। DIPENDER  की रैली में आए कांग्रेस समर्थक हेलिकाप्टर देखने के लिए उमड़ पड़े। कुछ लोगों ने हेलिकाप्टर पर चढ़कर फोटो भी खिंचवाए। इसके चलते दीपेंद्र की उड़ान में असुविधा हुई।

जनसभा खत्म होने के बाद DIPENDER HUDDA हेलिकॉप्टर के पास पहुंचे तो वहां लोगों की भीड़ लगी थी। उन्हें संभालने पुलिस के भी पसीने छूट गए। हालांकि जैसे तेसे पुलिस ने लोगों को किनारे कर DIPENDER  को हेलिकॉप्टर तक पहुंचाया। दीपेंद्र हेलिकॉप्टर में सवार हो गए, तब भी कई लोग हेलिकॉप्टर पर चढ़े रहे। ऐसे में हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने में बाधा आ रही थी।

Whatsapp Channel Join

बताया जा रहा है कि CID की रिपोर्ट के बाद कैथल SP को मामले की पूरी जानकारी हुई। कैथल राजेश कालिया ने पुंडरी थाना प्रभारी राम निवास को वीआईपी की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया है। पुंडरी थाना प्रभारी राम निवास पर आरोप है कि  हेलिकॉप्टर की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं किए जिसके कारण लोग हेलिकॉप्टर पर बैठकर फोटो खिंचवाते रहे।  उन्होंने दीपेंद्र की सुरक्षा में चूक और ड्यूटी में कोताही बरतने का मामला सामने आने पर SHO राम निवास को रविवार को निलंबित कर दिया।

अन्य खबरें