KAITHAL FIRING

Kaithal: बाइक सवार तीन युवकों ने रेहड़ी चालक की छाती में मारी गोली, घायल

CRIME कैथल

KAITHAL: बाइक पर सवार तीन युवकों ने एक मोटरसाइकिल रेहड़ी चालक को छाती में गोली मारकर घायल कर दिया।

गांव दिल्लोवाली निवासी रवि प्रकाश (35 साल) ने बताया कि बुधवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे वह  KAITHAL शहर से मोटरसाइकिल वाली रेहड़ी पर अपने गांव जा रहा था। जब वह गढ़ी-पाडला रोड पर ड्रेन के पास पहुंचा तो पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। पुलिस के डर से वह अपनी मोटरसाइकिल वापस मोड़ने लगा तो तभी पीछे आए एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसकी रेहड़ी को टक्कर मार दी और फिर मारपीट करने लगे।

पुलिस के मुताबिक रवि ने बताया कि  मारपीट का विरोध करने पर एक युवक ने पिस्तौल निकाली और उसके सीने पर गोली चला दी। गोली मारने के बाद वे मौके से भाग गए। रवि प्रकाश ने राहगीरों की मदद से घटना की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और उसे सरकारी अस्पताल भेजा।

Whatsapp Channel Join


शहर थाना प्रभारी बीरसिंह ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिली थी। वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। युवक के सीने में एक गोली लगी है, जिसे निकाल कर युवक का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने घायल युवक के बयान पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

अन्य खबरें