CGCGVJVJH

Kolkata रेप-मर्डर केस: CBI ने भी कहा- सबूतों से हुई छेड़छाड़, सुप्रीम कोर्ट भड़का,अगली सुनवाई इस दिन

CRIME Delhi देश बड़ी ख़बर

 Kolkata के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गत 9 अगस्त को हुए ट्रेनी लेडी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में आज 22 अगस्त सुप्रीम कोर्ट में मामले पर सुनवाई हुई। जिसके बाद AIIMS के डॉक्टरों ने 11 दिन से चल रही हड़ताल खत्म कर दी है। बता दें कि इससे पहले CJI ने डॉक्टर्स से अपीत कर कहा थी कि “डॉक्टर काम पर लौट आएं, अस्पतालों की स्थिति जानता हूं। मैं खुद एक सरकारी अस्पताल के फर्श पर सोया हूं, जब मेरे परिवार का एक सदस्य बीमार था। वापस आने के बाद आप पर कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा”।

GUGYUGYUGYU

 इस दौरान CJI ने कहा कि “हमें बताया गया है कि डॉ. काम पर वापस लौटने के लिए तैयार हैं। इसके लिए राज्य सरकारें डॉक्टर्स के लिए कुछ सुरक्षा इंतजाम कर सकती हैं। वहीं हम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय निर्देश देते हैं कि वे राज्य के मुख्य सचिवों और DGP के साथ मिलकर डॉक्टर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करें। ये एक्सरसाइज 1 हफ्ते में पूरी हो जानी चाहिए और राज्य 2 हफ्ते के अंदर-अंदर इसे लागू करें”।

घटनास्थल से हुई छेड़छाड़- CBI

सुनवाई के दौरान CBI ने भी कोर्ट में कहा- क्राइम सीन से छेड़छाड़ हुई है। इसपर जस्टिस जेबी पारदीवाला ने कहा- कोलकाता पुलिस की भूमिका पर भी संदेह है। जांच में ऐसी लापरवाही अपने 30 साल के करियर में नहीं देखी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मामले पर अगली सुनवाई 5 सितंबर को होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *