● पानीपत में डेयरी संचालक की हत्या का एक महीने बाद खुलासा
● आरोपी पार्ट टाइम कर्मचारी ने मारपीट का बदला लेने के लिए की हत्या
● मादक पदार्थ सेवन के बाद ईंट से सिर पर वार कर दिया गया हत्या को अंजाम
Panipat murder: हरियाणा के पानीपत जिले में एक महीने पहले हुई एक डेयरी संचालक की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। यह हत्या किसी पेशेवर अपराधी ने नहीं, बल्कि उसी डेयरी पर पार्ट टाइम काम करने वाले एक युवक ने की थी, जिसने पूर्व में हुई मारपीट का बदला लेने के लिए यह घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
एसपी लोकेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 मार्च को तहसील कैंप क्षेत्र की हरिसिंह कॉलोनी में रहने वाले डेयरी संचालक जल सिंह की हत्या कर दी गई थी। सुबह उनका शव डेयरी के भीतर ही पाया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने इस हत्याकांड की जांच के लिए विशेष पुलिस टीमों का गठन किया था। एक महीने की सतत जांच के बाद शुक्रवार को पुलिस ने तारा सिंह उर्फ आशीष को सेक्टर-13-17 स्थित हेलीपैड के पास से गिरफ्तार किया। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कनसूरी गांव का निवासी है और वर्तमान में पानीपत की जावा कॉलोनी में रह रहा था।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कभी-कभी जल सिंह के यहां डेयरी पर काम करता था और उसके बदले कुछ पैसे लेता था। एक बार काम करते हुए जल सिंह ने उसे पीट दिया था, जिससे वह नाराज होकर काम पर जाना बंद कर दिया था। हालांकि बाद में वह फिर से काम पर लौट आया। 10 मार्च की शाम उसने नशे में धुत होकर जल सिंह पर ईंट से हमला कर दिया और उनकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे एक दिन की कस्टडी रिमांड पर लिया गया है।