Haryana Crime News : हरियाणा में अपराध घटने की बजाय बढ़ता जा रहा है। पानीपत की धमीजा कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां एक रिक्शा चालक को बीच सड़क दिनदहाड़े सरेआम पेट और छाती में गोलियां मारी गई। वारदात के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। इस दौरान लोगों ने बदमाश को मौके पर दबोच लिया। इसके बाद लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
इसके बाद पुलिस रिक्शा चालक और बदमाश दोनों को सिविल अस्पताल लेकर पहुंची, जहां इलाज के दौरान दोनों की ही हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल मामले में बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं। जानकारी के अनुसार पानीपत की धमीजा कॉलोनी में सुबह करीब 9 बजे एक दिव्यांग व्यक्ति कॉलोनी में खड़े एक रिक्शा चालक के पास पहुंचा। उसने खुद को गांव उग्राखेड़ी तक छोड़ने की बात कही। रिक्शा वाले ने दूरी ज्यादा होने की वजह वहां जाने तक मना कर दिया।
इसके बाद दिव्यांग आरोपी ने रिक्शा चालक को पिस्तौल दिखाते हुए धमकी दी कि वह उसे छोड़कर आए। रिक्शा चालक ने आरोपी को फिर से मना कर दिया। इसके बाद आरोपी ने गुस्साए में आकर रिक्शा चालक को गोलियां मार दी। पुलिस का कहना है कि रिक्शा चालक की हालत के सुधरने का इंतजार किया जा रहा है, ताकि उसके बयान दर्ज किए जा सकें। पुलिस का कहना है कि मौके पर लोगों ने आरोपी के फायरिंग करते और उससे लोगों की मारपीट के वीडियो भी बनाए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से भी पूरी घटना को लेकर पूछताछ कर रही है।