Train

Panipat: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम

पानीपत

Panipat में वंदे भारत ट्रेन की तेज गति की वजह से युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान रोहित (20) के रूप में हुई, जो बिहार के गया जिले के गांव मऊ का निवासी था।

वह हाल ही में पानीपत आया था और बिशन स्वरूप कॉलोनी की लाइब्रेरी में एग्जाम की तैयारी करने जाता था। रोहित मंगलवार शाम लाइब्रेरी से घर लौटते समय रेलवे फाटक के पास हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

रोहित के पिता ने बताया कि वह तीन बच्चों का पिता था और बीएससी पास करने के बाद पानीपत आकर पढ़ाई कर रहा था। पुलिस के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन की स्पीड की हवा के दबाव से युवक का संतुलन बिगड़ा और वह ट्रेन की चपेट में आ गया।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें