Thieves looted the house - 2

Haryana में रिटायर्ड एसपी के घर पर लूट, नकदी समेत सीसीटीवी कैमरों की DVR ले उड़े चोर

CRIME हरियाणा हिसार

Haryana के गांव बास बादशाहपुर में बीती रात रिटायर्ड एसपी राज सिंह मोर के घर पर एक सनसनीखेज चोरी की वारदात हुई। घटना के वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था। बुधवार सुबह उनके भाई ने ताले टूटे देखे तो फौरन सूचना दी। घर से नकदी समेत सीसीटीवी कैमरों की DVR और अन्य सामान चोरी हुआ है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

रिटायर्ड एसपी राज सिंह मोर, जो इस समय अपने परिवार के साथ फरीदाबाद में रहते हैं, ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे उनके भाई जयबीर ने फोन कर ताले टूटने की सूचना दी। जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि घर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। जांच के दौरान पाया गया कि अलमारी से 15 हजार रुपये नकद, सीसीटीवी कैमरों की DVR और डिश केबल का सेटअप बॉक्स चोरी हो चुके हैं।

Whatsapp Channel Join

फिलहाल बास थाना पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी है। चोरों की पहचान के लिए इलाके के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

अन्य खबरें

Tagged