Sonipat में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं दिखाई दे रहे हैं। तभी तो ये बदमाश बंदूक की नोंक पर दिन-दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे जाते हैं और कोई कुछ नहीं कर पाता। ताजा घटना सोनीपत के राई क्षेत्र की है, जहां राई क़े बिसवां मिल स्थित जठेड़ी रोड पर दिनदहाड़े एक लूट की वारदात सामने आई है। दो बदमाश पिस्टल के बल पर एक मोबाइल रिपयेरिंग शॉप में घुस आए और दुकानदार को डराकर के गल्ले में रखे हजरों रूपयों पर हाथ साफ कर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार गल्ले में करीब करीब ₹25हजार रूपये रखे हुए थे। इस दौरान ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
चश्मदीदों ने बताया कि इस वारदात को केवल 1 मिनट में अंजाम दिया गया। जिससे अब आस-पास के दुकानदार खौफज़दा हो गए हैं। पीड़ित दुकानदारों द्वारा आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की जा रही है। फिलहाल, पूरे मामले को लेकर पुलिस से जांच में जुट चुकी है। हालांकि पुलिस की पकड़ से अपराधी बाहर हैं।