हरियाणा के सिरसा जिले में मंगलवार (19 नवंबर) रात को एक दुखद घटना सामने आई, जिसमें प्रीत नगर इलाके में पति ने शराब पीने से मना करने पर अपनी पत्नी की सिर पर रॉड मारकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान अबूतगढ़ निवासी 33 वर्षीय हरप्रीत कौर के रूप में हुई है। उसकी शादी 16 साल पहले भूना निवासी दर्शन सिंह उर्फ बलजिंदर सिंह से हुई थी।
परिवार के अनुसार, शराब पीने को लेकर अक्सर पति-पत्नी के बीच झगड़े होते थे, और इसी वजह से 19 नवंबर को भी झगड़ा हुआ था। हरप्रीत कौर ने अपने पिता को फोन कर बताया था कि उसका पति उसे परेशान कर रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है।
पिता ने दामाद को समझाया, लेकिन फिर हुआ कत्ल
हरप्रीत कौर के पिता ने दामाद दर्शन सिंह से फोन पर बात कर उसे समझाया, लेकिन रात में दर्शन ने रॉड से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया।
शव मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की
हत्याकांड की सूचना हरप्रीत कौर के पिता को पड़ोसियों से मिली। जब वह मौके पर पहुंचे, तो उनकी बेटी का शव चारपाई पर लहूलुहान पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मामले में पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।