NDPS Act

Haryana में महिला 1.50 किलो चरस के साथ काबू, NDPS Act की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज

CRIME रोहतक

Haryana राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा प्रदेश में नशे के तौर पर मौत के सौदागरों पर लगातार कड़ा प्रहार किया जा रहा है। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो इकाई रोहतक के द्वारा एक महिला को 1 किलो 50 ग्राम चरस के साथ काबू किया है। आरोपी महिला के खिलाफ थाना शहर रोहतक में NDPS अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया। पुलिस जल्द आरोपी महिला को अदालत में पेश करेगी।

हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख ओपी सिंह, आईपीएस अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक पंखुड़ी कुमारी एचपीएस के नेतृत्व में हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गई। हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट रोहतक ने सुराग जुटाते हुए शहर थाना रोहतक इलाके से एक महिला आरोपी नीता वासी इंद्रा कॉलोनी रोहतक से 1 किलो 50 ग्राम चरस सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीएसपी वीरेंद्र सिंह, रोहतक की मौजूदगी में तलाशी ली गई तो नशीला पदार्थ बरामद किया गया। आरोपी महिला के खिलाफ थाना शहर रोहतक में एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया। यूनिट प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि आरोपी महिला को अदालत में पेश करके पूछताछ की जाएगी। इस दौरान पुलिस महिला से अन्य सप्लायर्स व सप्लाई के बारे पता करके उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी।

पवन कुमार का कहना है कि नशा तस्करी में संलिप्त किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ उन्होंने आमजन से अपील की, कि अगर कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री नंबर 90508-91508 पर सूचना अवश्य दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। सूचना देने वाले का नाम किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *