Gurugram के कादरपुर निवासी अनुज कुमार की शुक्रवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। अनुज पर दो युवकों ने फायरिंग की, जिसमें करीब एक दर्जन गोलियां चलाई गईं और छह गोलियां अनुज को लगीं। घटना रात करीब 9 बजे उलावास गांव की मार्केट में हुई। चश्मदीदों के अनुसार, दोनों हमलावरों ने जोमैटो और ब्लिंकिट की टी-शर्ट पहन रखी थीं। गोलीबारी के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे और बाजार में अफरा-तफरी मच गई।

हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अनुज को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश में दो टीमों का गठन किया गया है। पुलिस का दावा है कि हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।