Delhi चुनाव से पांच दिन पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के सात मौजूदा विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इनमें महरौली, त्रिलोकपुरी, जनकपुरी, बिजवासन, पालम, आदर्श नगर, और कस्तूरबा नगर विधानसभा सीटें शामिल हैं।
महरौली से दो बार के विधायक नरेश यादव ने शुक्रवार को पार्टी छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने इस्तीफे की वजह पार्टी में फैले भ्रष्टाचार को बताया। यादव ने X पर एक पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी, जिसमें उन्होंने लिखा, “AAP का उदय अन्ना आंदोलन से हुआ था, जिसका उद्देश्य भारतीय राजनीति से भ्रष्टाचार को समाप्त करना था। लेकिन अब मुझे यह कहते हुए बहुत दुख हो रहा है कि पार्टी ने भ्रष्टाचार को खत्म करने की बजाय खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुकी है।”
उन्होंने आगे लिखा, “मैंने आम आदमी पार्टी में ईमानदारी की राजनीति के लिए शामिल हुआ था, लेकिन अब पार्टी में कहीं भी ईमानदारी नजर नहीं आ रही है। महरौली विधानसभा में पिछले 10 वर्षों से मैंने पूरी ईमानदारी से काम किया है, और यहां के लोग जानते हैं कि मैंने अच्छे व्यवहार, काम और ईमानदारी की राजनीति की।”
नरेश यादव ने यह भी कहा, “महामारी के समय, मैंने महरौली के लोगों से कई बार बातचीत की, और हर किसी ने यही कहा कि आम आदमी पार्टी अब पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुकी है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी में भ्रष्टाचारियों को ही शामिल किया गया है।