Atishi ki bigdi tabiyat

भूख हड़ताल पर बैठी Atishi की बिगड़ी ऐसी तबीयत, पहुंची ICU में, पढ़िए

दिल्ली देश राजनीति

बीती देर रात यानी सोमवार को दिल्ली में पानी के संकट को लेकर भूख हड़ताल पर बैठीं जल मंत्री Atishi की तबीयत खराब हो गई। जहां हालत बिगड़ते देख उन्हें दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं आम आदमी पार्टी ने आज यानी मंगलवार सुबह X पर पोस्ट कर बताया कि आतिशी ICU में हैं।

दरअसल, आपको बता दें कि इस समय देश की राजधानी दिल्ली पानी के संकट से जूझ रही है। हालात ऐसे हैं कि दिल्ली में लोग एक-एक बूंद पानी के लिए मोहताज हैं। इसी कड़ी में पानी के संकट को दूर करने के लिए दिल्ली की जल मंत्री आतिशी 21 जून से जंगपुरा के भोगल में भूख-हड़ताल पर बैठी हुई थीं। जिसके चलते बीती रात उनकी तबीयत बिगड़ गई।

36 तक गिर गया ब्लड शुगर लेवल

बताया जा रहा है कि मंत्री आतिशी का ब्लड शुगर लेवल बहुत कम हो गया, जिसके चलते उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया। बता दें कि आज यानी मंगलवार आतिशी की भूख हड़ताल का पांचवा दिन है। जानकारी के अनुसार बता दें कि स्वास्थ्य जांच में पता चला है कि आतिशी के ब्लड शुगर का लेवल काफी गिर गया है और यह करीब 36 तक पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने पिछले 5 दिनों से कुछ नहीं खाया है। कीटोन बढ़ रहा है और बीपी कम हो रहा है।

आतिशी की यह है मांग

असल में आपको बता दें कि दिल्ली जल मंत्री आतिशी की हरियाणा से 100 mgd पानी भेजे जाने की मांग है। जानकारी के अनुसार बता दें कि हरियाणा से संधि के तहत 613 mgd पानी भेजना होता है। ऐसे में आतिशी का दावा है कि हरियाणा सरकार केवल 513 mgd पानी ही भेज रही है। जिसके कारण दिल्ली के 28 लाख लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।

अन्य खबरें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *