Brij Bhushan Sharan Singh

BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh पर आज तय हो सकते हैं आरोप? महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न केस की आज होगी सुनवाई

दिल्ली राजनीति

BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh : महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न मामले में भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा के कैसरगंट से सांसद बृजभूषण शरण सिंह की ओर से दायर की गई याचिका पर आज 26 अप्रैल को फैसला होने वाला है। पिछली सुनवाई में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने के आदेश को सुरक्षित रख लिया था। वहीं दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में बृजभूषण सिंह ने अपनी याचिका में नए सिरे से जांच करने और उसके बाद आरोप तय करने की अपील की है।

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी याचिका में आरोपों पर जवाब देने के लिए वक्त दिए जाने और जांच करने की अपील की है। उनका कहना है कि वह उस घटना की तारीख पर देश में नहीं थे। दरअसल एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसी दिन उसका डब्ल्यूएफआई के दिल्ली स्थित कार्यालय में यौन उत्पीड़न किया गया था। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन उत्पीड़न मामले में आज शुक्रवार को सुनवाई होगी। 18 अप्रैल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 26 अप्रैल को आरोप तय करने के लिए फैसला सुनाने की तारीख दी थी। बृजभूषण का दावा है कि घटना के वक्त 7 सितंबर 2022 को वह दिल्ली में नहीं थे, इसलिए इन आरोपों की जांच की जाए। उन्होंने सीडीआर की कॉपी भी मांगी है। इन्हीं दलीलों के बाद कोर्ट ने 26 अप्रैल तक के लिए फैसला सुरक्षित रखा था।

वहीं बृजभूषण सिंह के वकील ने दावा किया है कि दिल्ली पुलिस ने शिकायतकर्ता के साथ आए कोच के कॉल डिटेल रिकॉर्ड पर भरोसा किया था। उन्होंने कहा था कि वह 7 सितंबर 2022 को डब्ल्यूएफआई गए थे, जहां लड़की का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया। बृजभूषण सिंह के वकील ने 7 सितंबर 2022 को डब्ल्यूएफआई कार्यालय में उनकी उपस्थिति के संबंध में जांच करने की मांग की है। उन्होंने कोर्ट में बृजभूषण सिंह के पासपोर्ट की कॉपी दी है, जिस पर उस तारीख पर इमिग्रेशन की मोहर लगी हुई है। महिला पहलवानों के वकील ने बृजभूषण सिंह की इस याचिका पर कोर्ट में आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि यह याचिका मामले में देरी करने के लिए दायर की गई है।

Whatsapp Channel Join

बृजभूषण 0

कोर्ट का कहना है कि एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम से वापस आने के बाद डब्ल्यूएफआई दिल्ली कार्यालय में उसका यौन उत्पीड़न किया गया था। अभियोजन ने उस तारीख पर सीडीआर की कॉपी नहीं जमा की है। इस मुद्दे को उठाते हुए बृजभूषण के वकील ने कहा कि अगर आरोपी पक्ष के पास सीडीआर की रिपोर्ट है तो अभी दे दी जाए।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट के अलावा कई महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। उनके खिलाफ 7 पहलवानों ने यौन शोषण के दो मुकदमे दर्ज करवाए थे। जिसमें से एक मामला एक नाबालिग महिला पहलवान ने दर्ज कराया है, लेकिन बाद में वह अपने बयान से मुकर गई। इसके अलावा बाकी के पहलवानों की शिकायत पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ धारा 354, 354A और डी के तहत 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई है। वहीं खेल मंत्रालय के दखल के बाद पहलवानों ने प्रदर्शन खत्म किया था। मामले में एक जांच कमेटी भी बनाई गई थी। हालांकि अप्रैल 2023 में एक बार फिर पहलवानों ने प्रदर्शन शुरू करने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। पहलवान मामले में एफआईआर दर्ज कराने के लिए कोर्ट पहुंच गए थे। कोर्ट के आदेश पर ही दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।

बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से वर्ष 2009 से लगातार सांसद हैं। रेसलिंग फेडरेशन का अध्यक्ष रहते उन पर महिला पहलवानों से यौन शोषण का आरोप लगाया था। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 18 अप्रैल को कहा कि फैसला 26 अप्रैल को सुनाया जाएगा। कैसरगंज लोकसभा सीट पर 5वें फेज यानि 20 मई को वोटिंग होनी है। यहां 26 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा। 3 मई नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है। स्क्रूटनी 4 मई को और नाम वापसी की आखिरी तारीख 6 मई है। कैसरंगज सीट से भाजपा के तरबगंज विधायक प्रेमनरायन पांडेय और करनैलगंज विधायक अजय सिंह मजबूत दावेदार हैं। दोनों में से किसी एक के नाम पर पार्टी सहमति दे सकती है।

अन्य खबरें