Corporation elections in Delhi: Names of mayor and councilors finalized in BJP meeting, list expected to be released

Delhi में निगम चुनाव: BJP की बैठक में मेयर और पार्षदों के नाम फाइनल, सूची जारी होने की उम्मीद

दिल्ली

Delhi में आगामी निगम चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अहम बैठक हुई, जिसमें मेयर और पार्षदों के नामों पर मुहर लग गई है। बैठक में तय हुए नामों की सूची किसी भी समय जारी की जा सकती है। भाजपा की इस बैठक में पार्टी के नेताओं ने उम्मीदवारों के चयन को अंतिम रूप दिया और अब आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।

Read More News…..