abhimanyu kuhad

डल्लेवाल की हालत नाजुक, कुहाड़ ने लाइव आकर दिया बड़ा अपडेट

दिल्ली पंजाब बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आमरण अनशन पर बैठे हुए आज 52 दिन हो गए हैं और उनकी तबीयत अब बेहद नाजुक हो गई है। किसान नेता अभिमन्यु कुहाड़ ने लाइव आकर डल्लेवाल की स्थिति पर बड़ा अपडेट दिया है।

Kuhad

कुहाड़ ने बताया कि डॉक्टरों की टीम ने आज डल्लेवाल का वजन मापा और पाया कि उनका वजन 86 किलो 900 ग्राम से घटकर 66 किलो 400 ग्राम हो गया है, यानी लगभग 20 किलो 500 ग्राम वजन कम हो चुका है। यह वजन कम होने की प्रक्रिया पिछले कुछ दिनों में बहुत तेज हो गई है।

images 3 1

डॉक्टरों ने बताया कि डल्लेवाल का किटोन बॉडी लेवल बेहद खराब है और उनकी स्थिति बहुत गंभीर हो गई है। इस बीच, पंजाब सरकार के वकील ने कोर्ट में यह दावा किया कि डल्लेवाल की हालत में सुधार हो रहा है, जिस पर कोर्ट ने हैरान होते हुए सवाल किया कि एक शख्स जो 52 दिन से अनशन पर है, उसकी तबीयत कैसे सुधर सकती है?

Whatsapp Channel Join

images 4 1

कुहाड़ ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अगर भूखा रहने से तबीयत सुधरती है तो फिर अस्पतालों की जरूरत क्यों है? क्या वकील साहब जब बीमार होंगे तो अनशन पर बैठकर अपनी हालत ठीक करेंगे?” वहां से साफ संकेत मिले हैं कि डल्लेवाल की हालत बेहद नाजुक हो चुकी है। वो पानी भी पीते है तो वो भी उल्टी के जरिए बाहर आ जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस गंभीर मुद्दे को हल्के में न लें और डल्लेवाल की मदद में आगे आएं।

अन्य खबरें