Delhi पुलिस की स्पेशल सेल ने 9 अगस्त, शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले ISIS के आतंकी रिजवान अली को गिरफ्तार कर लिया है। रिजवान दिल्ली के दरियागंज का रहने वाला है और ISIS के पुणे मॉड्यूल का हिस्सा था।
रिजवान अली जुलाई 2023 में पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने रिजवान पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था और उसकी तस्वीर भी जारी की थी। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, रिजवान को दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर से हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया है।
15 अगस्त से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम
स्वतंत्रता दिवस के समारोह से पहले राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक संकट को देखते हुए दिल्ली-NCR में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
आतंकी नेटवर्क के खिलाफ छापेमारी जारी
रिजवान अली की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस उसकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। राजधानी में सुरक्षा के मद्देनजर आतंकियों के पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं ताकि आम जनता को जागरूक किया जा सके। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से देश को संबोधित करेंगे, जिसके लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।