पेट्रोल

दिल्ली में प्रदूषण पर हाईटेक वार: पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, सभी पंपों पर लग रहे ANPR कैमरे

दिल्ली

दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए एक बड़ा और तकनीकी कदम उठाया है। अब राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल या डीजल भरवाना सिर्फ वाहन चलाने की जरूरत नहीं बल्कि नियमों के पालन का प्रमाण भी होगा। दिल्ली के लगभग सभी पेट्रोल और डीजल पंपों पर ANPR (Automatic Number Plate Recognition) कैमरे इंस्टॉल किए जा रहे हैं, जिससे तय उम्र सीमा से पुराने वाहनों को ईंधन देने से रोका जा सके।

क्या है ANPR तकनीक और कैसे करेगी काम

ANPR कैमरा एक एडवांस्ड तकनीक है जो किसी भी वाहन की नंबर प्लेट को स्कैन कर लेता है और कुछ ही सेकंड्स में यह जानकारी निकाल लेता है कि वह वाहन कितना पुराना है, और उसके पास वैध PUC (Pollution Under Control) सर्टिफिकेट है या नहीं।

Whatsapp Channel Join

  • अगर कोई डीजल वाहन 10 साल से पुराना या पेट्रोल वाहन 15 साल से पुराना है,
  • और उसके पास मान्य PUC नहीं है,
    तो कैमरा सिस्टम तुरंत अलर्ट जारी करेगा और ऐसे वाहन को ईंधन भरवाने से मना कर दिया जाएगा।

लागू करने में थोड़ा विलंब, अब अप्रैल के अंत तक होगा पूरी तरह से सक्रिय

इस नीति को 1 अप्रैल 2025 से लागू करने का लक्ष्य था, लेकिन सभी पंपों पर कैमरे लगाने का काम समय पर पूरा न होने से इसकी शुरुआत कुछ दिनों के लिए टाल दी गई। दिल्ली सरकार ने अब बताया है कि यह व्यवस्था अप्रैल के अंत तक पूरी तरह से लागू हो जाएगी।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा इस पूरे प्रोजेक्ट पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहे हैं ताकि इसे समय पर और प्रभावी रूप से लागू किया जा सके।

477 पंपों पर सिस्टम एक्टिव, शेष 23 पर भी जल्द होगा काम

दिल्ली में 477 पर ANPR कैमरे इंस्टॉल हो चुके हैं। बाकी 23 पंपों पर भी अगले 10–15 दिनों में यह व्यवस्था लगा दी जाएगी। इसके बाद दिल्ली में कोई भी नियमों को तोड़कर ईंधन नहीं भरवा सकेगा।

अन्य खबरें

संत समाज, खाप पंचायतों, सरपंचों और प्रदेशवासियों से मुख्यमंत्री का आह्वान — दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हरियाणा के युवाओं को नशा मुक्त और सशक्त बनाने के लिए दें योगदान, सिरसा में ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 का किया भव्य समापन

संत समाज, खाप पंचायतों, सरपंचों और प्रदेशवासियों से मुख्यमंत्री का आह्वान — दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हरियाणा के युवाओं को नशा मुक्त और सशक्त बनाने के लिए दें योगदान, सिरसा में ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 का किया भव्य समापन