Khanauri Border : पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज 54वें दिन में प्रवेश कर गया है। शुक्रवार रात डल्लेवाल की तबियत और बिगड़ी, उन्हें 3-4 बार उल्टियां आईं और अब वे पहले से कम पानी पी रहे हैं। जहां पहले वे 2 लीटर पानी पीते थे, अब उनकी खपत एक लीटर से भी कम हो गई है।
खनौरी बॉर्डर पर शुक्रवार को हरियाणा के 10 किसान भी अनशन पर बैठ गए हैं, जबकि संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेता पटियाला के पातड़ा में मीटिंग कर रहे हैं। इस मीटिंग में 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च की रणनीति बनाई जा रही है।

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने डल्लेवाल की गंभीर स्थिति की जानकारी दी, उनका वजन 20 किलो कम हो चुका है। डल्लेवाल का वजन पहले 86 किलो था, जो अब घटकर 66 किलो 400 ग्राम रह गया है। लेटेस्ट मेडिकल रिपोर्ट में किडनी और लिवर के टेस्ट के नतीजे गंभीर हैं। रिपोर्ट में इस किडनी और लिवर के टेस्ट का रिजल्ट 1.75 आया है, जबकि यह सामान्य स्थितियों में 1 से कम होना चाहिए।

साथ ही, SKM ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर डल्लेवाल की सेहत पर चिंता जताई है और किसानों की मांगों को मानने का अनुरोध किया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शंभू बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगामी 21 जनवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया।
पंधेर ने चेतावनी दी कि अगर केंद्र सरकार ने वार्ता का मन नहीं बनाया, तो आंदोलन और तेज होगा। उन्होंने पीएम मोदी को संदेश देते हुए कहा कि उनके प्रधानमंत्री रहते ही MSP पर फसल खरीद की गारंटी का कानून लाना होगा, और किसानों की सभी मांगें लागू कराई जाएंगी।