रंग बरसे 6

IGI एयरपोर्ट पर 6.08 करोड़ रुपये के हीरे जड़े सोने के हार की तस्करी नाकाम, बैंकॉक से आए युवक को कस्टम ने दबोचा

दिल्ली

 दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने टर्मिनल-3 पर संदेह के आधार पर एक यात्री की जांच की, जिसमें उसके बैग से हीरे जड़ा 40 ग्राम वजनी सोने का हार बरामद किया गया। जब्त किए गए इस हार की कीमत करीब 6.08 करोड़ रुपये आंकी गई है। आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

कैसे पकड़ा गया तस्कर

कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, 12 फरवरी को बैंकॉक से आए एक युवक पर संदेह हुआ। शक के आधार पर जब अधिकारियों ने उसकी गहन तलाशी ली, तो उसके बैग से एक कीमती नेकलेस बरामद हुआ। यह 40 ग्राम वजनी सोने का हार था, जिसमें बेशकीमती हीरे जड़े हुए थे। जब्त किए गए इस हार की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 6,08,97,329 रुपये आंकी गई है।

Whatsapp Channel Join

कस्टम अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 104 और कस्टम एक्ट 1962 की धारा 110 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि युवक से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वह इस कीमती हार को कहां और किसके लिए लेकर आया था।

IGI एयरपोर्ट पर बढ़ रही तस्करी की घटनाएं

दिल्ली का IGI एयरपोर्ट तस्करों के लिए एक अहम केंद्र बनता जा रहा है। हाल के महीनों में कस्टम विभाग ने कई बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये की अवैध सोने और हीरों की तस्करी को नाकाम किया है। अधिकारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह लगातार नए-नए तरीकों से कीमती धातुओं को भारत में लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कस्टम विभाग की चौकसी से वे सफल नहीं हो पा रहे।

अन्य खबरें