Karnal हरियाणा की राजनीति में बड़ा उलटफेर होने जा रहा है। करनाल जिले की घरौंडा विधानसभा सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान ने पार्टी को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है। सांगवान 25 फरवरी को मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामेंगे।
नरेंद्र सांगवान ने कांग्रेस छोड़ने के पीछे पार्टी में अनदेखी और गुटबाजी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब जमीनी नेताओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही, जिसकी वजह से वह अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में जाने का फैसला ले रहे हैं।