Saif Ali Khan

Saif Ali Khan पर हमले का पर्दाफाश, संदिग्ध हिरासत में, ऐसे हुई पहचान, हाउसहेल्पर का भी चौंकाने वाला बयान

मनोरंजन बॉलीवुड

फिल्म अभिनेता Saif Ali Khan के ऊपर वीरवार की रात घर में घुस कातिलाना हमले के एक आरोपित को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस उसे पकड़कर बांद्रा थाने में लेकर आई है। आरोपित के पास पिठू बैग भी बरामद हुआ है जो उसके पास हमले के दौरान सीसीटीवी कैमरे में देखा गया था। वीरवार की आधी रात को फिल्म अभिनेता सैफ अली खान और उनके मेड पर किसी नुकीली चीज से कातिलाना हमला किया था और उनके शरीर पर छह जगहों पर घातक हमला किया था।
इसके बाद उनके बेटे इब्राहिम के द्वारा ऑटो से सैफ अली खान को लहूलूहान अवस्था में लीलावती अस्पताल में ले जाया गया जहां उनके जख्मों की सर्जरी की गई। इसके बाद मुंबई पुलिस की लगभग 35 टीमें आरोपित की तलाश में जुटी थी आज खबर आई है कि मुबंई पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में ले लिया है, उसके चेहरे और पिट्ठू बैग से ही वहीं हमलावर लगता है। आगे की पूछताछ जारी है।

हाउसहेल्पर का बयान

हाउसहेल्पर, जो सैफ के बच्चों की देखभाल करती थी, ने पुलिस को दिए अपने बयान में हमले का पूरा माजरा बताया है।हाउसहेल्पर के अनुसार, आधी रात को जब वह बच्चे को खाना खिला कर सोने गई, तो अचानक उसे बाथरूम में एक परछाई दिखाई दी। पहले तो उसे लगा कि करीना कपूर अपने बच्चे के पास हैं, लेकिन फिर उसे शक हुआ। जब वह बाथरूम के पास पहुंची, तो एक अज्ञात व्यक्ति ने उस पर हमला किया और शोर न मचाने की धमकी दी। घुसपैठिए ने अगले पल 1 करोड़ रुपये की मांग की।

Whatsapp Channel Join

सैफ अली खान, जो इस समय अपने कमरे में सो रहे थे, इस हलचल से जागे और आरोपी से सवाल किया कि वह कौन है और क्या चाहता है। जवाब में आरोपी ने सैफ पर भी हमला कर दिया। इस दौरान सैफ के शरीर में कई गंभीर चोटें आईं, जिसमें गर्दन, कंधे, पीठ और कलाई पर वार किए गए।

पुलिस ने एफआईआर में जानकारी दी है कि आरोपी की उम्र लगभग 35-40 साल है, उसका रंग सांवला और शरीर पतला है। वह काले रंग की पैंट और शर्ट पहने हुए था और सिर पर कैंप की टोपी रखे हुए था।

अन्य खबरें