अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। इस फिल्म में एक्टर एक बार फिर से अलग अंदाज में दिख रहे हैं। फिल्म का पहले मोशन पोस्टर जारी किया गया और अब फिल्म से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया है। ये फिल्म 6 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है।
अक्षय कुमार एक के बाद एक जबरदस्त प्रोजेक्ट्स के साथ दर्शकों के बीच हाजिर हो रहे हैं। पिछले ही दिनों उनकी ‘ओएमजी 2’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलने के बाद अब उन्होंने अपनी अगली फिल्म का भी ऐलान कर दिया है। इस बार वह ‘मिशन रानीगंज’ टाइटल से बनी फिल्म लेकर दर्शकों के सामने पेश हो रहे हैं।
सच्ची कहानी पर आधारित है ‘मिशन रानीगंज’
पहले अक्षय की इस फिल्म का नाम ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ रखा गया था। हालांकि, अब इसकी टैगलाइन बदलकर ‘द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ कर दी गई है। यह फिल्म खनन इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की सच्ची कहानी पर आधारित है। उन्होंने 1989 में केवल अपने दम पर पश्चिम बंगाल के रानीगंज में बाढ़ वाली कोयला खादान में फंसे 64 लोगों की जान बचाई थी। अब इसी घटना को पर्दे पर उतारा जा रहा है।
मेकर्स ने फिल्म का मोशन पोस्टर भी जारी कर दिया है, जिसमें अक्षय काफी अलग अंदाज में दिखे हैं। इस पोस्टर में देखा जा सकता है कि लोगों की भीड़ काफी हैरान-परेशान सी खड़ी है। वहीं, सिर पर पगड़ी और चश्मा लगाए अक्षय, खनन इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के लुक में काफी जच रहे हैं। पोस्टर के साथ ही फिल्म की टीजर रिलीज का भी ऐलान कर दिया गया है।
पहले था फिल्म का ये नाम
अक्षय कुमार की इस फिल्म का नाम पहले ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ था। लेकिन अब इसे बदलकर ‘मिशन रानीगंज’ होगा। दरअसल भारत सरकार द्वारा ‘इंडिया’ की जगह पर ‘भारत’ नाम का इस्तेमाल करने पर जोर देना शुरू कर दिया है और माना जा रहा है कि ये उसी का नतीजा है कि अक्षय ने फिल्म के टाइटल के साथ ‘भारत’ शब्द जोड़ दिया है। ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ सिर्फ एक वर्किंग टाइटल था और कभी भी इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया था। लेकिन अब फिल्म के टाइटल के साथ एक टैगलाइन जोड़ दी गयी है।
कब रिलीज होगी फिल्म
‘मिशन रानीगंज’ का पोस्टर रिलीज होने के साथ ही फिल्म का टीजर रिलीज होने का भी ऐलान कर दिया गया है। जोकि 7 सितंबर को रिलीज होगा। टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी इस फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है। फिल्म में अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा को लीड एक्ट्रेस के तौर पर देखा जाएगा।
इनके अलावा फिल्म में राजेश शर्मा, रवि किशन, दिब्येंदु भट्टाचार्य, गौरव प्रतीक, अनंत महादेवन और वरुण बडोला जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। ‘मिशन रानीगंज’ इसी साल 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है।
अक्षय कुमार ने इस्टांग्राम पर पोस्ट किया फिल्म का मोशन पोस्टर
फिल्म का मोशन पोस्टर अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। अपने लुक को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा – ‘हीरो सही काम करने के लिए मेडल की प्रतीक्षा नहीं करते..6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में #मिशनरानीगंज के साथ देखें भारत के सच्चे नायक की कहानी..टीज़र कल आएगा…’ एक्टर की इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटिड नजर आ रहे हैं।