gurugram ke rangabhoomi opan air theatre mein art faistival ka aagaaj

Gurugram के रंगभूमि ओपन Air Theater में Art Festival का आगाज, शिल्प, संगीत और नृत्य का दिखा समागम

गुरुग्राम मनोरंजन हरियाणा

हरियाणा के गुरुग्राम में कला और संस्कृति के प्रचार के लिए सेक्टर-29 के रंगभूमि ओपन एयर थिएटर में कला-उत्सव का आयोजन हुआ। कला उत्सव में शिल्प, संगीत और नृत्य का एक सांस्कृतिक समागम देखने को मिला। जिसके माध्यम से ग्रामीणों, आदिवासी और लोक कलाकारों से लेकर गैर सरकारी संगठनों के लिए आजीविका का अवसर मिला। साथ ही कलाकारों की स्थिति में भी सुधार की संभावनाएं बढ़ेंगी।

इससे पहले सेक्टर-29 के रंगभूमि ओपन एयर थिएटर में उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर कला उत्सव का शुभारंभ विधिवत किया। उन्होंने कलाकारों की ओर से प्रस्तुत किए गए संगीत और नृत्य को खूब सराहा। कला उत्सव में एक्सीबिशन के माध्यम से विभिन्न स्टॉल लगाए गए। जिनमें हस्तशिल्प उत्पादों को प्रदर्शित किया गया था। इन लोगों पर काफी भीड़ देखने को मिली। साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों ने कला उत्सव को चार चांद लगा दिए।

WhatsApp Image 2023 09 22 at 11.32.59 1

आमजन निःशुल्क एंट्री के साथ प्रातः कला उत्सव का उठा सकेंगे लुत्फ

Whatsapp Channel Join

कलाग्राम संस्था की संयोजिका शिखा गुप्ता ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि डीसी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में आमजन के लिए यह उत्सव 22 से 24 सितंबर तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि आमजन निःशुल्क एंट्री के साथ प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक कला उत्सव का लुत्फ उठा सकेंगे। कलाग्राम सोसाइटी द्वारा हुंडई इंडिया मोटर फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित यह उत्सव 24 सितंबर तक जारी रहेगा।

रोजगार के नए अवसर करेगा पैदा कला उत्सव

शिखा गुप्ता ने बताया कि कला-उत्सव में प्रदर्शकों का चयन, उत्पाद रीसाइक्लिंग को बढ़ावा देने, महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों का समर्थन करने, सड़क और ऑटिस्टिक बच्चों की सहायता करने और हस्तशिल्प को सरंक्षित करने जैसे क्षेत्रों में उनके योगदान के आधार पर किया गया है। यह कार्यक्रम स्थानीय युवाओं, ग्रामीण महिलाओं, आदिवासी और ग्रामीण लोक कलाकारों के लिए आजीविका के नए अवसर पैदा करेगा।

WhatsApp Image 2023 09 22 at 11.32.59

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ अनोखा संगम

चार दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के आकर्षक गतिविधियों और हस्तशिल्प कारीगरी के अलावा रोजाना शाम को विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। आमजन से आहवान किया गया है कि गुरुग्राम में आयोजित किए जा रहे कलाकारों और कला प्रेमियों के इस अनूठे संगम में कलाकारों का मनोबल बढ़ाने में गुरुग्राम वासियों का सहयोग करें। उत्सव में एक्सीबिशन के माध्यम से विभिन्न स्टॉल पर हस्तशिल्प उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया।