Ajay Devgn की फिल्म सिंघम अगेन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर में अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ जैसे बड़े-बड़े सितारे नजर आए। इस फिल्म ने इतिहास रच दिया है क्योंकि इस फिल्म का ट्रलर हिंदी फिल्म के इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेलर है, जो कि करीब 4 मिनट 45 सेकंड का था। फिल्म की कहानी ‘रामायण’ से प्रेरित है।
ट्रेलर की शुरुआत में रामायण का संदर्भ देखने को मिलता है। इसकी शुरुआत में सिंघम का बेटा अपने पिता से पूछता नजर आता है कि अगर कोई रावण जैसा उसकी मां का अपहरण कर लेगा तो क्या वह भी राम जी की तरह ही उन्हें बचाने के लिए जाएंगे। इस पर सिंघम कहता है कि गूगल पर बाजीराव सिंघम टाइप कर लो, तुम्हे अपने पिता के बारे में पता चल जाएगा कि तुम्हारा बाप चीज क्या है। अजय देवगन आगे कहते हुए नजर आते है कि भारत की यह प्रथा रही है, सीता मां का अपहरण हुआ तो लंका जली है। इतिहास खुद को दोहराने वाला है। एक वचन के लिए वह लंका जलाने वाला है।
करीना कपूर सिंघम की पत्नी
फिल्म में सिंघम की पत्नी की भूमिका करीना कपूर निभा रही हैं और ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि ये पूरी फिल्म करीना को दुश्मनों से बचाने पर बेस्ड है। फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त है। फिल्म में अर्जुन कपूर का किरदार सबसे खतरनाक लग रहा है। बात दें यह फिल्म इसी साल दिवाली में रिलीज होने जा रही है। फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर से ऐसा लगता है कि फिल्म भी एकदम धांसू होने वाली है।