15 अगस्त को 78th स्वतंत्रता दिवस (78th Independence Day) का दिन मूवी लवर्स के लिए बहुत खास रहेगा। आज स्त्री-2 से लेकर कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। दर्शकों को लंबे समय से इन फिल्मों का इंतजार था। वर्किंग लोगों के लिए ये दिन छुट्टी का होगा तो ऐसे में वो परिवार के साथ फिल्म देखकर क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।
इन फिल्मों में आपको श्रद्धा कपूर से लेकर अक्षय कुमार जैसे कई शानदार कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। आइए आपको बताते है कि अगस्त में कौन-कौन सी फिल्में रिलीज हो रही है।
स्त्री 2 (राजकुमार राव)
स्त्री 2 राजकुमार राव की हिट फिल्मों में से एक है इस फिल्म का डायरेक्शन निर्देशक अमर कौशिक ने किया है। मेकर्स उम्मीद कर रहे है कि ये फिल्म पार्ट 1 की तरह हिट जायेगी। इस फिल्म में राजकुमार राव के अलावा तमन्ना भाटिया, श्रद्धा कपूर, और अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी जैसे एक्टर शामिल है।
फिल्म का ट्रेलर अभी हाल ही में रिलीज किया गया था। बता दें कि स्त्री 2′ की कहानी चंदेरी नाम के गांव के इर्द- गिर्द घूमती है। पिछली फिल्म में गांव वाले स्त्री के आतंक से परेशान थे। वहीं अब कहानी में नए भूत सिरकटे की एंट्री हो गई है, जो स्त्री से भी ज्यादा खतरनाक है।
खेल-खेल में (अक्षय कुमार)
अक्षय कुमार की फिल्म “खेल खेल में। इसकी भी रिलीज डेट सामने आ चुकी है। ये फिल्म एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, फरदीन खान, एमी विर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जैसवाल जैसे एक्टर्स शामिल हैं। ये फिल्म भी 15 अगस्त को ही बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है।
इस फिल्म के निर्देशक मुदस्सर अजीज है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक ये फिल्म कुछ पुराने दोस्तों के बारे में है। ऐसे दोस्त जो एक गेम खेलते हैं। ऐसा खेल जिससे उन दोस्तों के बीच का बॉन्ड और दोस्ती दिखती है। इसी खेल के आस-पास ही इन सारे दोस्तों की जिंदगी और उनके पर्सनल-प्रोफेशनल रिश्तों को दिखाया जाएगा।
वेदा (जॉन अब्राहम)
जॉन अब्राहम की एक्शन थ्रिलर फिल्म “वेदा” भी 15 अगस्त को ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशक निखिल आडवाणी ने किया है। इस फिल्म में शरवरी वाघ, तमन्ना भाटिया, क्षितिज चौहान जैसे कई स्टार्स शामिल है।
यह फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है।उम्मीद है कि हर बार की तरह इस बार भी जॉन अब्राहम की फिल्म फैन्स का दिल जीत लेगी। शरवरी वाघ फिल्म में एक ऐसी लड़की का रोल निभा रही है जो राजस्थान के किसी इलाके में एक ऐसे सिस्टम में फंस जाती है, जहां महिलाओं को बहुत दबाया जाता है। ट्रेलर में शरवरी कहती दिख रही हैं कि उन्हें किसी रक्षक की जरूरत नहीं है।
डबल आईस्माट (संजय दत्त)
डबल आईस्मार्ट वैसे तो एक साउथ फिल्म है, लेकिन ये फिल्म हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी। यह फिल्म 15 अगस्त को ही रिलीज होने वाली है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था।
इस फिल्म में संजय दत्त भी लीड रोल लीड रोल में नजर आएंगे। पुरी जगन्नाध ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। इस फिल्म में संजय दत्त बिग बुल के रोल में हैं। जिसमें उनका खतरनाक रूप दिखाया जाएगा। वह राम पोथिनेनी के साथ दो-दो हाथ करते दिखाई देंगे। इस फिल्म में दो गुटों की लड़ाई दिखाई जाएगी