अगस्त में रिलीज होने वाली बॉलीवुड़ एक्टर सनी देओल की फिल्म गदर-2 हरियाणा में अभी से काफी चर्चा में है। कुछ दिन पहले मेकर्स ने फिल्म का गाना उड़ जा काले कांवा सॉन्ग रिलीज किया था।
हरियाणा में हो रहे एक स्टेज शो के दौरान 2001 में हिट फिल्म गदर के मैं निकला गड्डी लेकर गाने पर दो हरियाणवी डांसर ने धुआंधार डांस किया। स्टेज पर डांसर्स के लटके-झटके देख दर्शकों ने खूब आनंद उठाया।
कौन हैं लोगों का दिल जीतने वाली ये डांसर्स ?
अपनी डांस की अदकारी से लोगों का दिल जीतने वाली हरियाणवी हसीनाएं कोई और नहीं बल्कि कोमल चौधरी और सोनू शेखावटी हैं।
दोनों डांसर्स ने घाघरा-चोली पहनकर ऐसे-ऐसे स्टेप्स किए जिन्हें देख वहां मौजूद सभी दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई।
सपना चौधरी को टक्कर देती हैं हरियाणा की ये डांसर
कोमल चौधरी और सोनू शेखावाटी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। कोमल और सोनू का गदर फिल्म के गाने पर डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है।
कोमल हरियाणा की सबसे तेजी से उभरती हुई डांसर्स में से एक हैं। कोमल अपनी बोल्ड डांस मूव्स के लिए भी काफी मशहूर हैं। स्टेज पर सोनू शेखावाटी की कातिल अदाएं भी कुछ कम नहीं है। सोनू के शानदार ठुमकों ने माहौल में आग लगा दी।