the kapil sharma show

The Kapil Sharma Show : बंद होने वाला है कपिल शर्मा शो, बड़ी वजह आई सामने

बॉलीवुड

The Kapil Sharma Show : कॉमेडियन कपिल शर्मा सालों से दर्शकों को हंसा रहे है। उनका नया शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो जल्द ही बंद होने वाला है। इस शो में कई बड़े-बड़े सितारों ने शिरकत की है लेकिन अब खबर आ रही है कि ये शो बंद होने जा रहा है। आखिर क्या है इसकी वजह आइए जानते है।

शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने इस बात को कन्फर्म भी कर दिया है। अर्चना ने बताया है कि टीम ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो के पहले सीजन की शूटिंग को खत्म कर लिया गया है। एक इंटरव्यू ने उन्होंने बताया कि हां हमने पहले सीजन की शूटिंग खत्म कर ली है। कल ही हमने आखिरी एपिसोड को शूट किया था। सेट्स पर हमने खूब मस्ती और सेलिब्रेशन किया। शो पर अभी तक की जर्नी बढिया रही है। सेट्स पर हमने काफी अच्छा वक्त साथ बिताया है।

इस शो से कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी ने तो वापसी की थी जिससे फैंस बेहद खुश हुए। लेकिन लगता है कि शो को ओटीटी पर लाना मेकर्स के लिए भारी पड़ा है। रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल के शो को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर खास व्यूअरशिप नहीं मिली। शो के नेटफिल्क्स पर होने की वजह से ज्यादातर लोगों को इसका एक्सेस भी नहीं था। कपिल शर्मा का शो टीवी पर महीनों चलता है। दर्शकों को इसे हर वीकेंड अपने टीवी पर फ्री में देखने की आदत है। ऐसे में जाहिर है कि ओटीटी पर ये फेल हो गया।

Whatsapp Channel Join

Block Title