Ram Charan Birthday :

Ram Charan Birthday : फिल्म RRR से फेम पाने वाले राम चरण की बॉलीवुड में पहली फिल्म हो गई थी फ्लॉप

Bollywood News Hindi बॉलीवुड

Ram Charan Birthday : मगधीरा और आरआरआर से फेम पाने वाले राम चरण का आज जन्मदिन है। राम चरण आज 39 साल के हो गए है। उनका जन्म चेन्नई में हुआ था और उन्होंने साल 2007 में तेलुगु फिल्म तिरुथा से एक्टिंग में अपना करियर शुरु किया था। राम चरण हिंदी फिल्मों में भी किस्मत आजमा चुके है। हालांकि उनकी पहली ही फिल्म फ्लॉप हो गई थी। राम चरण साउथ फिल्मों में लंबे वक्त से काम कर रहे है।

ram charan teja

उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में की है, लेकिन निर्देशक एसएस राजामौली की आरआरआर ने उन्हें खूब फेम दिया। राम चरण आने वाले दिनों  में कई फिल्मों में दिखेंगे। पर क्या आपकों मालूम है कि जिस साउथ एक्टर की दुनिया दीवानी है वो 11 साल पहले ही बॉलीवुड यानी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख चुका है। हालांकि उनका हिंदी डेब्यू किसी बुरे सपने से कम नही रहा था।

2013 में रखा था हिंदी सिनेमा में कदम

Whatsapp Channel Join

magadheera

राम चरण ने साल 2013 में हिंदी सिनेमा में कदम रखा। उनकी पहली फिल्म प्रियंका चोपड़ा के साथ थी। फिल्म का नाम जंजीर था। ये फिल्म अमिताभ बच्चन की साल 1973 में आई सुपरहिट फिल्म जंजीर का रीमेक थी। पर जिस तरह के डेब्यू की उम्मीद मेकर्स और राम चरण को थी वैसा कुछ हुआ नहीं। अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म का रीमेक लोगों को पसंद नहीं आया और ये बॉक्स ऑफिस पर चारों खाने चित हो गई।

ओरिजनल जंजीर में कौन-कौन थे

RRR fame south Indian actor Ram Charan upcoming movie list 1

ओरिजनल जंजीर का निर्देशन प्रकाश मेहरा ने किया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ जया बच्चन, प्राण अजीत खान और बिंदु जैसे एक्टर्स नजर आए थे। ये अमिताभ बच्चन के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है। वहीं पहली जंजीर के 40 साल बाद आई दूसरी जंजीर  राम चरण के सथ प्रिंयका चोपड़ा, संजय दत्त, प्रकाश राज, अतुल कुलकर्णी और माही गिल अहम रोल में दिखाई दिए थे। फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया ने किया था।