Heeramandi : संजय लीला भंसाली फिल्मों में अपने क्राफ्ट के लिए काफी मशहूर हैं। उनके सेट हो या फिर कॉस्टयूम और एक्टर का अभिनय भंसाली अपनी फिल्मों में हर चीज छोटी-छोटी चीज का ध्यान रखते हैं, फिर चाहे उन्हें कुछ भी करना पड़े। अपनी डेब्यू सीरीज ‘हीरामंडी’ के लिए भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया।
नेटफ्लिक्स पर ये सीरीज कुछ समय पहले ही रिलीज हुई है। इस वेब सीरीज में ‘बिब्बोजान’ का किरदार निभाने वाली अदिति राव हैदरी ने बताया कि आखिर किस सीन के लिए संजय लीला भंसाली ने उन्हें एक दिन तक भूखे रहने के निर्देश दिए थे।
काम करने के लिए सरेंडर होना पड़ता है
अदिति राव हैदरी ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ में अहम भूमिका निभाई थी, ऐसे में वो निर्देशक के क्राफ्ट से भली भाति वाकिफ हैं। हाल ही में रेडिट को दिए गए एक इंटरव्यू में उनसे ये पूछा गया कि संजय लीला भंसाली संग काम करने का अनुभव उनका कैसा रहा, तो अभिनेत्री ने जवाब देते हुए कहा, “वह जो भी करते हैं, उसके लिए उनके अंदर एक जुनून होता है।
उन्हें फिल्मों में इस्तेमाल होने वाली हर आर्ट फॉर्म से प्यार है और उसका सच्चा ज्ञान भी है। मैं यही कहूंगी कि आपको भले ही जो भी आता है, जब आप संजय लीला भंसाली के सेट पर जाते हैं, तो आपको खुद को सरेंडर करना पड़ता है। आपको स्पंज बनना पड़ता है”। अदिति राव हैदरी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, हीरामंडी में अदिति राव हैदरी के अलावा मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख और शर्मिन सहगल ने मुख्य भूमिका निभाई है, तो वहीं फरदीन खान-अध्ययन सुमन और शेखर सुमन ‘हीरामंडी’ में अहम भूमिका में हैं।