Aasa Kooda'

‘Aasa Kooda’ का क्या होता है हिंदी में मतलब, सोशल मीडिया पर जमकर मचा रहा धूम, जानिए

बॉलीवुड मनोरंजन

सोशल मीडिया पर इन दिनों “Aasa Kooda” कूडा सॉन्ग जमकर धूम मचा रहा है। इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यब और फेसबुक तक पर लोग इस गाने को यूज करके रील्स बना रहे हैं। बावजूद इसके कि गाना तमिल में लिखा गया है और उसके लिरिक्स ज्यादातर लोगों को समझ नहीं आते, दर्शकों को यह गाना काफी अच्छा लगता है। गाने को जिस अंदाज में गाया गया है और इसके पीछे का बैकग्राउंड म्यूजिक लोगों को काफी फैसिनेटिंग लगता है। लेकिन क्या आप जानते है कि यह गाना किसने गाया है और “आसा कूडा”का हिंदी में मतलब क्या होता है? चलिए समझते हैं।

दरअसल, “Aasa Kooda” एक भाषा में लिखा गया तमिल गाना है जिसे सई स्मृति और सई अभ्यंकर ने गाया है। यह रोमांटिक सॉन्ग थिंक इंडी एल्बम का हिस्सा है। जिसमें एक लड़का और लड़की इत्तेफा से मिलते है और फिर पहली ही नजर में दोनों को प्यार हो जाता है। म्यूजिक वीडियो में दिखाया गया है कि दोनों एक दूसरे के साथ डांस करते है और इस रोमांटिक सीक्वेंस के दौरान ही लड़का और लड़की अपने दिल का हाल बयां करते है। जितना खूबसूरत गाना और इसका म्यूजिक है, उतनी ही अच्छी तरह उसे शूट किया गया है।

बता दें कि, यह सवाल सिर्फ आपके ही दिमाग में नहीं आया है। बहुत से लोग यूट्यूब पर इस गाने का हिंदी वर्जन तलाश रहे है, लेकिन बहुत से लोगों ने खुद ही इस गाने का हिंदी वर्जन तैयार कर लिया है जिन्हें काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

अब सवाल यह है कि “आसा कूडा” मतलब क्या? दरअसल तमिल में आशा का मतलब है ख्वाहिश और कूडा का मतलब है लगातार बढ़ती हुई यानि तेजी से बढ़ रही चाहत या ख्वाहिश को “Aasa Kooda” कहा गया है। सॉन्ग में लड़के और लड़की के दिल में एक दूसरे को पाने की जो ख्वाहिश बढ़ रही है उसे ही गाने का टाइटल बनाया गया है।

अन्य खबरें