Pakistan के खैबर पख्तूनख्वा में स्थित दारुल उलूम हक्कानिया मस्जिद में आज शुक्रवार को एक बड़ा आत्मघाती बम धमाका हुआ है। जुमे की नमाज के दौरान हुआ यह ब्लास्ट अचानक हुआ, जिससे लोगों को भागने का समय नहीं मिला। इस हमले में मस्जिद के मौलाना हामिद उल हक हक्कानी की भी मौत हो गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह आत्मघाती हमला था जिसमें हमलावर ने खुद में बम बांधकर खुद को उड़ा लिया। इस हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पाकिस्तान में इस तरह के हमले पहले भी होते रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं। इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने जांच शुरु कर दी है।