CM Naib Saini and EX CM Manohar Lal reached the rally

Karnal में अंबेडकर जयंती(Ambedkar Jayanti) पर आयोजित रैली में पहुंचे CM Nayab Saini और EX CM Manohar Lal, बोलें Hot Seat बनी कर्ण नगरी

लोकसभा चुनाव राजनीति

Karnal में अंबेडकर जयंती(Ambedkar Jayanti) पर आयोजित रैली में सीएम नायब(CM Nayab Saini) और पूर्व सीएम मनोहर(EX CM Manohar Lal) पहुंचे। सीएम नायब सिंह सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल संयुक्त रूप से रैलियां कर रहे हैं। पहले घरौंडा की नई अनाज मंडी में विजय संकल्प रैली(Vijay Sankalp Rally) हुई थी और आज अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में करनाल में विजय संकल्प रैली की।

इस अवसर पर करनाल विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी नायब सिंह सैनी ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को नमन किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब एक महान व्यक्तित्व है, संविधान में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनसे आज युवा प्रेरणा लेकर आगे बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के अंदर धारा 370 को हटाया गया, लेकिन कांग्रेस उसको हटाने में नाकाम रही और सिर्फ राजनीति की और 370 धारा हटी और जम्मू कश्मीर के लोगों को भी वोट का अधिकार मिला।

CM Naib Saini and EX CM Manohar Lal reached the rally - 2

कांग्रेस के टाइम में हर व्यक्ति अपने को ठगा सा महसूस करता था, लेकिन भाजपा ने सभी वर्गों को आगे बढ़ने का काम किया है। उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछली बार बापू बेटा में चुनाव लड़ा और हार गए, लेकिन अबकी बार फैसला लिया कि एक ही चुनाव लड़ेगा।

प्रत्याशी उतारने में जल्दबाजी नहीं दिखा रही कांग्रेस

करनाल लोकसभा व विधानसभा सीट प्रदेश में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हॉट सीट बनी हुई है। कांग्रेस भी इस सीट के लिए प्रत्याशी को उतारने में कोई जल्दबाजी नहीं दिखा रही है। इधर कांग्रेस मंथन में है और दूसरी तरफ बीजेपी करनाल लोकसभा में अपनी दूसरी रैली करने जा रही है।

अन्य खबरें