Congress President Kharge reached Haryana

Haryana पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष Kharge, बोलें झूठों का सरदार PM, बातें ऐसी करेंगे, मैं Bullet Train चलाऊंगा…

लोकसभा चुनाव पंचकुला

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे(Kharge) हरियाणा(Haryana) पहुंचे। उन्होंने जगाधरी में एक रैली को संबोधित किया और पीएम(PM) नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री(PM) झूठा है और उन्हें झूठों का सरदार कहा। आगे बोलें कि बातें ऐसी करेंगे कि मैं बुलेट ट्रेन(Bullet Train) चलाऊंगा, आज तक तो जनता को नजर नहीं आई। खडगे(Kharge) ने कहा कि हमारे लोगों को चुनने दो, हम देश को कैसे चलाते हैं, यह बता देंगे।

रैली के बाद खड़गे चंडीगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा पार्टी के अध्यक्ष चौधरी उदयभान के साथ मीटिंग करेंगे, शाम को वे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। कल राहुल गांधी हरियाणा में आएंगे(Tomorrow Rahul Gandhi will come to Haryana)। उनके तीन बड़े कार्यक्रम रखे गए हैं। सबसे पहले वह चरखी दादरी में रैली को संबोधित करेंगे, फिर सोनीपत लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के लिए वोट मांगेंगे, और शाम को उन्हें पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में ‘संविधान सम्मान सम्मेलन’ की अध्यक्षता करेंगे। हर कार्यक्रम में हुड़ा भी मौजूद रहेंगे। खड़गे ने कहा कि मोदी कभी महंगाई के बारे में बात नहीं करते। उन्होंने पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बढ़ने पर भी उनके प्रधानमंत्रित्व को सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ हैं, जो संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। वह राहुल गांधी के साथ खड़े हैं और आगे भी लड़ेंगे।

Congress President Kharge reached Haryana - 2

आपके एक वोट से सब कुछ हो सकता है। मैं आपसे एक वोट मांगता हूं। आप हमारे लोगों को चुनो, हम बता देंगे कि देश कैसे चलता है। कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि हम जो ये लड़ाई लड़ रहे हैं वह संविधान बचाने की लड़ाई है। इसमें सब कुछ है, सबको बचाने के अधिकार हैं। इसको बचाने के लिए राहुल गांधी भी लड़ रहे हैं। आप लोग भी लड़ रहे हैं, लड़ाई उनके साथ है जो इसे मिटाना चाहते हैं, आखिर दम तक लड़ेंगे। आरएसएस और बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है।

Whatsapp Channel Join

राहुल पर बोले बिना उनका खाना नहीं होता हजम

हमारे साथ आप हैं, हम आपके साथ हैं। कोई हमें मिटा नहीं सकता। दिल्ली की गलियों में फिर रहे हैं, पहले नहीं फिरते थे। हर जगह रोड शो कर रहे हैं, पहले बाहर ही नहीं निकलते थे। पहले दूरदर्शन था, दिखते नहीं थे। दूर से दिखते थे, अब जीप से घूम रहे हैं। राहुल गांधी पर जब तक नहीं बोलते, तब तक उनका खाना हजम नहीं होता। गांधी फैमिली को गाली देते हैं। भाई सत्ता तुम्हारे पास है। उन्होंने कहा कि ये नौकरी ही नहीं देना चाहते हैं।

Congress President Kharge reached Haryana - 3

140 करोड़ लोगों के लिए घोषणा पत्र

बातें ऐसी करेंगे, एक बार तो बोले कि मैं बुलेट ट्रेन चलाऊंगा। पहले एक लाख करोड़ रुपए बताए, अब दो लाख करोड़ रुपए उसकी कीमत हो गई, लेकिन बुलेट ट्रेन नहीं ला पाए। अब गठबंधन की सरकार आने वाली है। मैं ये दावे के साथ कह रहा हूं। हमारा घोषणा पत्र सबके लिए है। किसी एक कौम, किसी एक वर्ग के लिए नहीं। 140 करोड़ लोगों के लिए यह घोषणा पत्र है। फिर मोदी ये कहते हैं कि यह मुसलिम लीग का पत्र है। अगर तुम्हें पढ़ना नहीं आता तो हम एक बंदा भेजेंगे, वह तुम्हें पढ़कर सुनाएगा।

संविधान बचेगा, तो बचेंगे अधिकार : हुड्डा

वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पहले यहां पेपर मिले थे, प्लाईवुड की फैक्ट्री थी। आज यहां कुछ नहीं है। इस पूरे क्षेत्र का ही बुरा हाल है। हरियाणा में जब कांग्रेस आएगी, तो सबसे पहले यहीं से विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। कांग्रेस इतनी बड़ी पार्टी है, फिर इसको जरूरत क्या थी। मकसद हमारा एक ही है, कि देश के संविधान को बचाना है। संविधान बचेगा, तो लोगों के अधिकार बचेंगे। इसलिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को वोट करें।

बीमार को 25 लाख का मुफ्त इलाज : उदयभान

हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का वादा है कि कोई गरीब यदि बीमार होगा तो उसको 25 लाख रुपए का मुफ्त इलाज दिया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी के पांच किलो फ्री राशन दिए जाने वाले को बढ़ाकर दस किलो करेंगे। कांग्रेस पार्टी स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार किसानों की फसलों के दाम तय करेगी। वहीं पार्टी कर्ज को भी माफ करेगी।

अन्य खबरें