Hisar के नारनौंद विधानसभा के गांव मसूदपुर में मंगलवार को लोकसभा के भाजपा(BJP) प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला(Ranjit Chautala) को विरोध का सामना करना पड़ा। किसानों ने उनको काले झंडे दिखाकर नारेबाजी की। कार्यक्रम स्थल के बाहर हंगामा भी हुआ। इससे पहले इसी गांव में पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को भी विरोध किया गया था।
जानकारी अनुसार रणजीत सिंह चौटाला का मंगलवार को मसूदपुर गांव में कार्यक्रम था। उनको गांव में मुख्य गलियों से होकर कार्यक्रम में आना था। लेकिन उस गली में किसान एकत्रित हो गए तो रणजीत चौटाला को रास्ता बदलकर गांव की तंग गलियों से होकर कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। जब किसानों को पता चला कि रणजीत सिंह चौटाला गांव में पहुंच चुके हैं तो किसान भी कार्यक्रम में ही पहुंच गए। किसानों के विरोध के कारण रणजीत सिंह चौटाला को अपना भाषण भी बीच में ही बंद करना पड़ा। इसके बाद रणजीत सिंह चौटाला तुरंत वहां से निकल लिए। जाते समय भी किसानों ने गली में खड़े होकर उनको काले झंडे दिखाते हुए भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला को आज नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के 16 गांवों में जाना था। जैसे ही मसूदपुर गांव के किसानों को उनके कार्यक्रम की सूचना मिली तो किसानों ने भाजपा प्रत्याशी का विरोध कर उनको काले झंडे दिखाने का फैसला लिया। गांव मसूदपुर में उनको बाहू पाना चौपाल में करीब 12:30 बजे पहुंचना था लेकिन वह करीब 3:30 बजे गांव में पहुंचे।
किसानों के सवालों से काटी कन्नी
किसानों ने चौटाला से सवाल पूछने चाहे, लेकिन वे बिना उनके जवाब दिए चले गए। रणजीत चौटाला ने कहा कि आप काले झंडे लेकर विरोध करने आए हो, सवाल पूछने नहीं आए। इसके बाद किसान भड़क गए और किसानों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों ने कहा कि जब किसानों पर अत्याचार हो रहे थे तो उस समय रणजीत चौटाला ने किसानों का समर्थन क्यों नहीं किया।