accident

Hisar में कार और बाइक की आपस में जोरदार भिड़ंत, 1 की मौत, दूसरा गंभीर रुप से घायल

हिसार

Hisar के नारनौंद उपमंडल के बास क्षेत्र के गांव जीतपुरा और गांव खरकड़ा के बीच में एक बाइक और एक वेन्यू कार का एक्सीडेंट हो गया। बाइक पर सवार दो घायलों में एक व्यक्ति की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई और दूसरे का ईलाज चल रहा है।

संतुलन बिगड़ने से ऐंबुलेंस का भी हुआ एक्सीडेंट

accident

बता दें कि इन्ही घायलों को डायल 112 की गाड़ी लेकर हांसी के नागरिक अस्पताल जा रहे थी तो उसका संतुलन बिगड़ने के कारण उसका भी एक्सीडेंट हो गया। वह डिवाइडर से टकरा गई। डायल -112 की गाड़ी के इंचार्ज शमशेर, चालक रविंद्र कुमार व एसपीओ शिव कुमार भी घायल हो गए। हादसा गांव जीतपुरा और खरकड़ा के बीच हुआ है। मृतक की पहचान बड़सी निवासी जगजीत(35​​​​) के तौर पर हुई। जबकि प्रदीप(35​​​​) घायल है।

क्या है सारा मामला-

भिवानी जिले के बड़सी निवासी जगजीत और प्रदीप बाइक पर सवार होकर जीतपुरा से हांसी की तरफ और कार चालक हांसी से जुलाना की तरफ जा रहा था। गांव जीतपुरा और खरकड़ा के बीच बाइक और वेन्यू कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार एक युवक का सिर गाड़ी के शीशे पर जाकर लगा। जबकि दूसरा युवक वहीं सड़क पर गिर गया।

accident hisar

सूचना मिलते की डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में लेकर जा रही थी। जो हांसी शहर के पास डिवाइडर से टकरा गई और क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद सभी घयलों को हांसी के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां जगजीत को डॉक्टरों ने मृत बता दिया।