EX Deputy CM Dushyant made a political attack

Haryana EX Deputy CM Dushyant ने चाचा अभय पर बोला सियासी हमला, दम हैं तो 10 Lok Sabha सीटों पर उतारें प्रत्याशी, BJP को बताया New Congress

लोकसभा चुनाव

Haryana के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला(Haryana EX Deputy CM Dushyant) ने अपने चाचा अभय सिंह चौटाला(uncle Abhay) को सियासी हमला बोला है। उन्होंने चाचा से कहा कि अगर उनमें दम है, तो वह सभी 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारें। दुष्यंत चाचा को नॉन सीरियस पॉलिटिशियन बताते हैं। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि परिवार के मुखिया ओपी चौटाला हैं, उनके लेवल पर ही ऐसी पहल हो सकती है। इसके अलावा उन्होंने खुलासा किया कि इनेलो (INLD) और जेजेपी (JJP) के एक होने पर कभी चर्चा नहीं हुई है।

बता दें कि जननायक जनता पार्टी लोकसभा की 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, अगर इंडियन नेशनल लोकदल में दम है, तो वह भी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि इनेलो को घबराहट है कि वो चुनाव में यदि 2 प्रतिशत वोट न ले पाएं, तो उनका पार्टी सिंबल चला जाएगा। उन्होंने कहा कि हर रोज बयान बदलने वाला पॉलिटिशियन जनता के सामने साफ हो जाता है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब अभय चौटाला अपनी पार्टी का विलय किसी दूसरी पार्टी के साथ कर लें। उनकी मंशा साफ है, अगर उनके पास उम्मीदवार नहीं है, तो चुनाव न लड़वाने के बहाने क्यों ढूंढते हैं।

EX Deputy CM Dushyant made a political attack - 2

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी 10 लोकसभा सीटों पर मजबूत उम्मीदवार उतारेगी और करनाल का उपचुनाव भी मजबूती से लड़ेगा। नायब सिंह सैनी को हराना हमारा टारगेट है, अजय सिंह चौटाला चुनाव लड़ने की जिसको भी ज़िम्मेदारी देंगे वो चुनाव लड़ेगा, चाहे वो मैं भी क्यों ना हूं। आज भाजपा भी नई कांग्रेस है, 10 में से छह उम्मीदवार कांग्रेस छोड़कर ही आए हैं। चुनाव में सबको पता लग जाएगा कि भाजपा की बी टीम कौन है और सी टीम कौन है।

Whatsapp Channel Join

एक होने के बयान पर इनेलो नेता सुना चुके खरी-खरी

जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला के इनेलो और जेजेपी के एक होने के बयान इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला खरी-खरी सुना चुके हैं। अभय चौटाला कह चुके हैं कि ये स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलने की बात करते थे, लेकिन सत्ता हाथ में आते ही पूरे प्रदेश को लूटने में लग गए और बड़े-बड़े घोटाले करके हजारों करोड़ रुपए हजम कर गए।इन्होंने जो लूट मचाई और कुकर्म किए हैं, उससे लोगों के मन में इनके प्रति नफरत भर गई है। ये चौ. देवीलाल के नाम पर कलंक हैं। इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला साफ कह चुके हैं कि ये इनेलो पार्टी के गद्दार हैं और इन गद्दारों की इनेलो पार्टी में कोई जगह नहीं है।

अन्य खबरें