18वीं लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Election) के बाद आज शनिवार को ‘इंडिया’ अलायंस(India Alliance) की महत्वपूर्ण बैठक हुई। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास में हुई। जिसमें इंडिया ब्लॉक के शीर्ष नेताओं ने भाग लिया। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बताया कि ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी घटक दलों ने फैसला किया है कि वे एग्जिट पोल(Exit Poll) चर्चा में हिस्सा लेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर विपक्षी नेता बैठक में शामिल हुए। बैठक में सोनिया गांधी, एनसीपी (पवार गुट) के नेता शरद पवार, सपा के प्रमुख अखिलेश यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन, जेएमएम के नेता हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, डीएमके के नेता टीआर बालू, आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव समेत कई अन्य नेता शामिल थे। यह बैठक मुख्यतः आगे की रणनीति पर मंथन करने के लिए थी।

बैठक में टीआर बालू और स्टालिन भी शामिल होंगे। इंडिया अलायंस की बैठक में डीएमके शामिल हो रही है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बताया कि डीएमके सांसद टीआर बालू विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे। स्टालिन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि चार जून को भारत के लिए एक नयी सुबह की शुरुआत होगी।

अध्यक्ष ने जताया विश्वास, विपक्षी गठबंधन चुनाव में विजयी
आज ‘इंडिया’ के नेताओं की बैठक में द्रमुक का प्रतिनिधित्व हमारे पार्टी के कोषाध्यक्ष एवं द्रमुक के संसदीय दल के नेता टी आर बालू करेंगे। द्रमुक अध्यक्ष स्टालिन ने विश्वास जताया कि विपक्षी गठबंधन चुनाव में विजयी होगा। ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल नहीं होंगी। इस बारे में जानकारी के अनुसार, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल नहीं होंगी