समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट : 5 अप्रैल को जिला पानीपत में इनेलो(INLD) कार्यकर्ताओं की होने वाली मिटिंग को लेकर इनेलो(INLD) हल्का अध्यक्ष राजेश झट्टीपुर(Rajesh Jhattipur) ने कुराड़, छाजपुर कलां व मनाना आदि गांवो का दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं को मीटिंग में पहुंचने का निमंत्रण दिया।
इस अवसर पर इनेलो(INLD) हल्काध्यक्ष राजेश झट्टीपुर ने कहा कि इनेलो लोकसभा चुनाव में मजबूत प्रदर्शन करेगी और हरियाणा में जीत का झंडा फहराएगी। सिरसा, कुरुक्षेत्र और हिसार लोकसभा क्षेत्रों से इनेलो के उम्मीदवार रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे। राजेश झट्टीपुर ने कार्यकर्ताओं के बताया कि इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला ने ऐलान किया है कि हरियाणा में इनेलो की सरकार बनते ही इनेलो पार्टी सत्ता में आते ही प्रदेश भर में पीले कार्ड व बंद की गई बुजुर्गों की पेंशन बहाल की जाएगी और बुजुर्गों की पेंशन 7500 रुपए प्रतिमाह की जाएगी। इसके अलावा गृहणियों की रसोई को चलाने के लिए उनके खाते में 1100 रुपए, गैस सिलेंडर मुफ्त देने, बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा।
बेरोजगारी की स्थिति में 21 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने के अलावा ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि प्रत्येक घर में केवल 500 रुपए तक ही बिजली का बिल आ सके। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व अपराध में पूरे देश में अव्वल है। राजेश ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो 5 अप्रैल को पानीपत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर अभय चौटाला के विचार सुने। इस अवसर पर बीसी सैल के जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह देहरा, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सहरावत, हल्का महासचिव मौजी राम कश्यप, सूरजभान पंच आदि मौजूद रहे।
-
Breaking News: Allu Arjun को 14 दिन की जेल
-
आज 13 तारीख और शुक्रवार का भी दिन, बदकिस्मती और तबाही माना जाता है फ्राइडे… सनातम धर्म में क्या मानते हैं?
-
Karnal में पंसारी की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक..