Haryana के भिवानी(Bhiwani) में जननायक जनता पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला(JJP National President Ajay Chautala) को किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा है। इस दौरान किसानों ने काले झंडे दिखाए और अजय चौटाला की गाड़ी को रोककर विरोध जताया। वहीं पार्टी के उम्मीदवार(Candidates) भी पार्टी छोड़कर इधर-उधर भाग रहे है। ऐसे में चुनाव के लिए उम्मीदवार(Candidates) कहां से लाएंगे।
भिवानी(Bhiwani) जिले के कुंगड़ गांव में जननायक जनता पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला(JJP National President Ajay Chautala) का ग्रामीणों ने काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जताया। वे कुंगड़ गांव में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। किसानों ने काले झंडे दिखाते हुए अजय चौटाला की गाड़ी को रोक दिया। इस दौरान अजय चौटाला ने किसानों से बातचीत करके मसले को सुलझाने की कोशिश भी की, लेकिन नाराज किसान मानने को तैयार नहीं थे। किसानों ने अजय चौटाला की एक भी बात नहीं सुनी और अपना विरोध जताते रहे।
बताया जा रहा है कि किसान पिछले दिनों किसान आंदोलन पर दिए गए अजय चौटाला के बयान से खफा थे। किसानों ने कहा कि वे किसी भी हाल में उन्हें बवानीखेड़ा हलका के गांवों में नहीं घुसने देंगे। जिसके बाद किसानों के विरोध को देखते हुए डॉ. अजय चौटाला का काफिला वापस लौट गया।
अजय चौटाला की किसानों ने नहीं सुनी एक
बताया जा रहा है कि अजय चौटाला का ग्रामीणों ने काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जताया। कुंगड़ गांव में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। किसानों ने काले झंडे दिखाते हुए अजय चौटाला की गाड़ी को रोक दिया। इस दौरान अजय चौटाला ने किसानों से बातचीत करके मसले को सुलझाने की कोशिश भी की, लेकिन नाराज़ किसान मानने को तैयार नहीं थे।