Karnal Lok Sabha Congress candidate

Karnal लोकसभा Congress प्रत्याशी ने EDC जारी न होने का मुद्दा उठाते हुए EC को दी शिकायत, जानें क्या बोलें Divyanshu

लोकसभा चुनाव करनाल

Karnal में कांग्रेस(Congress) की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु(Divyanshu) बुद्धिराजा ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी सर्टिफिकेट(EDC) जारी न करने का मुद्दा उठाया है। दिव्यांशु बुद्धिराजा ने इलेक्शन कमीशन(EC) मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि करनाल लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में तैनात कर्मचारियों के इस अधिकार का हनन किया गया है।

बुद्धिराजा ने चुनाव आयोग में अवर सचिव केपी सिंह के हस्ताक्षर वाले 26 अप्रैल के पत्र का हवाला देते हुए मुख्य चुनाव आयोग को दिए गए प्रेजेंटेशन में लिखा है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी (हरियाणा) को आदेश देकर चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी सर्टिफिकेट (ईडीसी) जारी करने से रोका गया और उन्हें पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए मजबूर किया गया।

Karnal Lok Sabha Congress candidate -  2

दिव्यांशु ने शिकायत पत्र में दावा किया कि राजस्थान के बांसवाड़ा लोकसभा व बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव एक साथ हुए, वहां चुनाव की जिम्मेदारी संभाल रहे कर्मचारियों को EDC जारी हुए। लेकिन करनाल लोकसभा व करनाल विधानसभा उपचुनाव भी एक साथ हुए,वहा मतदान में शामिल कर्मचारियों को EDC जारी नहीं किया गया।

Whatsapp Channel Join

कर्मचारियों के अधिकार के खिलाफ

दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे हजारों कर्मचारी जैसे कि पोलिंग ऑफिसर, पुलिस , ड्राईवर, सफाई कर्मी , वीडियो ग्राफर आदि को चुनाव ड्यूटी सर्टिफिकेट (ईडीसी) जारी करने की जगह उन्हें बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव में अपना मत गिराने को लेकर बाध्य किया गया है, जो उनके अधिकार के खिलाफ है।

अन्यत्र तैनात कर्मचारियों के लिए व्यवस्था

उन्होंने कहा कि अगर एक ही चुनाव क्षेत्र के रहने वाले कर्मचारी व अधिकारी किसी अन्य पोलिंग स्टेशन पर तैनात होते है तो वो ईडीसी के माध्यम से वहां वोट कर सकते है, पोस्टल बैलेट की व्यवस्था केवल अन्यत्र तैनात कर्मचारियों के लिए है। लेकिन करनाल लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव में तैनात कर्मचारियों के इस अधिकार का हनन हुआ।

अन्य खबरें