Haryana Lok Sabha Election 2024

Haryana News : लोकसभा चुनाव के तहत चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश में करोड़ों रुपये की राशि के साथ शराब और मादक पदार्थ बरामद

लोकसभा चुनाव पंचकुला

Haryana News : हरियाणा में लोकसभा आम चुनाव 2024 को पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के साथ आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है। मतदाताओं को किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचाने के लिए आयोग पूरी तरह सख्त नजर आ रहा है। राज्य में विभिन्न एजेंसियों द्वारा अवैध शराब, मादक पदार्थ और नगद राशि की हलचल पर कड़ी नजर है। प्रदेश में अब तक 11.50 करोड़ की नकद राशि जब्त करने के साथ 44.69 करोड़ रुपये की अवैध शराब, मादक पदार्थ और कीमती वस्तुएं बरामद की गई हैं।

गौरतलब है कि वोटरों को वोट के लिए किसी भी प्रकार के लालच से बचाने के लिए आयोग की टीमों का दिन-रात चेकिंग अभियान जारी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल का कहना है कि हरियाणा में लोकसभा आम चुनाव 2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए निर्वाचन आयोग के साथ-साथ अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा भी लगातार अवैध शराब, मादक पदार्थ और नकद राशि की मूवमेंट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य में पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग तथा राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि प्रदेश के मतदाता भी आदर्श आचार संहिता को लेकर बेहद जागरूक दिख रहे हैं। नागरिक सी-विजिल मोबाइल एप पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें आयोग को भेज रहे हैं। जैसे ही उन्हें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी मिलती है, वैसे ही वह चुनाव आयोग को अपनी शिकायतें भेजते हैं। इन शिकायतों का 100 मिनट के अंदर समाधान किया जाता है। आमजन सी-विजिल मोबाइल एप के माध्यम से सिस्टम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं।

Whatsapp Channel Join

जब्त पैसा शराब

3,83,038 लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल के अनुसार हरियाणा में कुल 11.50 करोड़ रुपये की नकद राशि जब्त की गई। जिसमें पुलिस द्वारा 5.48 करोड़ रुपये, आयकर विभाग द्वारा 3.03 करोड़ रुपये, आबकारी विभाग और डीआरआई द्वारा लगभग 2.98 करोड़ रुपये की नकद राशि जब्त किया जाना शामिल है। इसी प्रकार विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल 12.54 करोड़ रुपये की कीमत की 3,83,038 लीटर से अधिक अवैध शराब पकड़ी गई है। इसमें पुलिस द्वारा 875.53 लाख रुपये की कीमत की 2,78,613 लीटर तथा आबकारी विभाग द्वारा 379 लाख रुपये की कीमत की 1,04,401 लीटर अवैध शराब पकड़ा जाना शामिल है।

पैसा जब्त

13.32 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ किए जब्त

अनुराग अग्रवाल के मुताबिक एजेंसियों द्वारा कुल 63.04 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत 13.32 करोड़ रुपये है। पुलिस द्वारा 13.28 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। इसके अलावा एनसीबी ने भी 2 किलोग्राम मादक पदार्थ पकड़े हैं, जिनकी कीमत 4 लाख रुपये है। इतना ही नहीं 15.84 करोड़ रुपये के कीमती सामान और 2.97 करोड़ रुपये की अन्य वस्तुओं को भी जब्त किया गया है।

अन्य खबरें