Son of former Minister of State Dhanda distributed liquor

Haryana में पूर्व राज्यमंत्री Dhanda के बेटे ने बांटी शराब, ग्रामीणों ने police को दी शिकायत

लोकसभा चुनाव हरियाणा

Haryana : आज सुबह 7 बजे से ही लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस चुनाव में कुरुक्षेत्र सीट से कुल 31 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां के कुल 17 लाख 94 हजार 300 वोटर अपने पसंदीदा प्रत्याशी को चुनने का फैसला करेंगे। वोटिंग पार्टियां पिछले शुक्रवार को ही पोलिंग स्टेशनों पर पहुंच गई थीं, लेकिन प्रत्याशी और उनकी टीमें अंतिम समय में वोटरों को अपनी ओर मोड़ने के लिए काम में जुटी हैं।

इस चुनाव में कुरुक्षेत्र सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवीन जिंदल, आम आदमी पार्टी (आप) से सुशील गुप्ता, इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) से अभय सिंह चौटाला और जननायक जनता पार्टी (JJP) से पाला राम सैनी चुनावी मैदान में हैं। यहां 9 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। कैथल में 101 साल के बहादुर चंद मदान ने आज वोट डालकर लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया। वे अपने बेटे के साथ कैथल में मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट दिया।

Son of former Minister of State Dhanda distributed liquor - 2

कलायत की विधायक और पूर्व राज्यमंत्री कमलेश ढांडा(Dhanda) के बेटे तुषार ढांडा पर मटौर गांव में मतदान की पूर्व संध्या पर शराब बांटने का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों ने इसके लिए कलायत थाना में शिकायत दी है और पुलिस(police) जांच कर रही है। राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कैथल में वोट डालने से पहले बाबा खाटू श्याम दरबार और श्री ग्यारह रुद्री शिव मंदिर में माथा टेका। कैथल में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत पंवार ने कैथल शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर दौरा किया, मतदान की निगरानी की और लोगों से बातचीत की।

Whatsapp Channel Join

Son of former Minister of State Dhanda distributed liquor - 3

अन्य खबरें