Mohan Lal Badoli

Sonipat भाजपा लोकसभा प्रत्याशी Mohan Lal Badoli ने किया भंड़ाफोड़, जानें क्या किया खुलासा

लोकसभा चुनाव सोनीपत

Sonipat : लोकसभा भाजपा प्रत्याशी मोहनलाल बडोली(Mohan Lal Badoli) ने जिला अध्यक्ष जसवीर दोदवा के कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और लोकसभा के चुनाव में राष्ट्रहित को वोट करने वाले मतदाताओं का धन्यवाद अदा किया। मोहनलाल बडोली ने अपने ही पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के लोगों ने पार्टी के खिलाफ जाकर काम किया है। उन्होंने पार्टी के साथ धोखा किया है।

वही मोहनलाल बडोली ने कहा कि इस समय आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी और समय आने पर उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। वही मोहनलाल बडोली ने कहा कि जिन नेताओं की ऑडियो वीडियो सामने आई है और उन्होंने भाजपा पार्टी में रहते हुए कांग्रेस(Congress) से कार्यकर्ता के रूप में काम किया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पार्टी के खिलाफ विधायक, सांसद और अधिकारी भी है। वही मोहनलाल बडोली ने कहा कि पूरे मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सामने समीक्षा बैठक के रखी जाएगी। वही ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रयास करने वाली संस्थाओं और राजनीति लोगों अभी आभार व्यक्त किया है। सभी पार्टी के लोगों का धन्यवाद करता हूं कि मर्यादित ढंग से लोकतंत्र के चुनाव में अपनी हिस्सेदारी की है। मोहनलाल बडोली ने कहा कि पूरे लोकसभा के चुनाव को लेकर 800 से ज्यादा कार्यक्रम किए।

मोहनलाल बडोली ने अपने ही पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के लोगों ने पार्टी के खिलाफ जाकर काम किया है, उन्होंने पार्टी के साथ धोखा किया है। इस समय आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी और समय आने पर उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। जिन नेताओं की ऑडियो वीडियो सामने आई है और उन्होंने भाजपा पार्टी में रहते हुए कांग्रेस से कार्यकर्ता के रूप में काम किया है। पार्टी के खिलाफ विधायक, सांसद और अधिकारी भी है। पूरे मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सामने समीक्षा बैठक के रखी जाएगी। कार्यकर्ताओं के फीडबैक के आधार पर ही आगे निर्णय लिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को जनता नकार दिया है और कांग्रेस पार्टी ने देश को बांटने का काम किया है।

गठबंधन में 22 प्रधानमंत्री दावेदार

उन्होंने यह भी कहा है कि देश में नेहरू और जिन्ना दो प्रधानमंत्री बनना चाहते थे और उस वक्त देश का बंटवारा हुआ था। वहीं उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना सताते हुए कहा कि आज जिस प्रकार का गठबंधन है, उसमें 22 प्रधानमंत्री के दावेदार हैं और सभी 22 उम्मीदवार 22 टुकड़े करेंगे। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि 22 का अगर बटवारा करेंगे तो तीन-तीन महीने के लिए प्रधानमंत्री बनेंगे। 6 चरण के मतदान के बाद सातवें चरण का चुनाव अभी बाकी है और छ चरण के चुनाव में अभी तक के प्रधानमंत्री का चेहरा तय नहीं कर पाए हैं।

राहुल गांधी नेता नहीं, भूमिका में कार्टून

वहीं राहुल गांधी के बयान 8500 महिला और युवाओं को देने की बात को लेकर उन्होंने कहा उनके बयान को लेकर बहुत सारे लोगों ने चुटकुले बनाने शुरू कर दिए हैं। राहुल गांधी नेता की नहीं, बल्कि कार्टून की भूमिका में हैं। मोहनलाल बडोली ने दावा करते हुए लोकसभा के चुनाव में 2लाख वोट से जीत दर्ज करने का दावा किया है। कांग्रेस हरियाणा से गायब है और हरियाणा कांग्रेस मुक्त है। कांग्रेस बाजी में गुटबाजी है और कांग्रेस पार्टी देश को बांट कर राजनीति करना चाहती है। वोटिंग के दौरान गैर कानूनी ढंग से राजनीतिक कार्यकर्ताओं के रूप में काम करने वाले कर्मचारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। अलग-अलग समीक्षा बैठक करने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, वह एक्सपोज किए जाएंगे।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *