Rohtak लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार(Congress Candidate) और राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी श्वेता मिर्धा हुड्डा के पास दीपेंद्र(Deepender Hooda) से ज्यादा संपत्ति है। दीपेंद्र हुड्डा(Deepender Hooda) की कोई रेजिडेंशियल भूमि नहीं है, लेकिन उनके पास एक कार(Car) है।
श्वेता हुड्डा की कुल संपत्ति का मूल्य 42 करोड़ 34 लाख 67 हजार 618 रुपए है, जबकि दीपेंद्र हुड्डा की संपत्ति की मान 26 करोड़ 90 लाख 91 हजार 153 रुपए है। उनकी पत्नी के पास कैश में 11 करोड़ 49 लाख 17 हजार 681 रुपए हैं, जबकि दीपेंद्र के पास कैश में 20 हजार 284 रुपए हैं। बताया जा रहा है कि दीपेंद्र हुड्डा के पास 4 खातों में कुल 94 लाख 49 हजार 198 रुपए हैं, जबकि श्वेता हुड्डा के पास बैंकों में 6 करोड़ 64 लाख 55 हजार 645 रुपए हैं।
दोनों के पास अचल संपत्ति भी है, जिसमें दीपेंद्र की 21 करोड़ 14 लाख 20 हजार 680 रुपए की और श्वेता की 30 करोड़ 85 लाख 49 हजार 937 रुपए की संपत्ति है। दोनों के पास लोन भी है, जिसमें दीपेंद्र का लोन 18 लाख और श्वेता का लोन 1 करोड़ 24 लाख है। राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा के पास कुल 1345 ग्राम सोना है, जबकि उनकी पत्नी श्वेता के पास 1030.53 ग्राम सोना है।
दीपेंद्र की कृषि भूमि 12.125 एकड़
दोनों के पास अच्छे मात्रा में भूमि भी है, जिसमें दीपेंद्र की कृषि भूमि 12.125 एकड़ है, जबकि श्वेता की कृषि भूमि 5.283 एकड़ है। उनकी व्यावसायिक भूमि की मात्रा भी अलग-अलग है, जिसमें दीपेंद्र की 15 हजार 507.50 वर्ग गज और श्वेता की 12 हजार 687.50 वर्ग गज है। दीपेंद्र के पास एक किलो चांदी भी है।