Copy of Copy of Copy of IIT बॉम्बे में छात्र ने Hostel की छत से लगाई छलांग मौत

हरियाणा के 12 विधायक अमेरिका रवाना, बोस्टन सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

हरियाणा की बड़ी खबर

हरियाणा के 12 विधायक अमेरिका रवाना
बोस्टन में 6 हजार से अधिक विधायकों का वैश्विक सम्मेलन
कांग्रेस, बीजेपी, इनेलो के प्रतिनिधि एक साथ पहुंचे


हरियाणा के 12 विधायक अमेरिका के बोस्टन में होने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ स्टेट लेजिस्लेचर्स (NCSL) सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रविवार तड़के रवाना हो गए। यह सम्मेलन 4 अगस्त से 6 अगस्त तक चलेगा, जिसमें दुनियाभर के 6 हजार से अधिक विधायक शामिल होंगे। भारत की ओर से 130 विधायक आमंत्रित किए गए हैं, जिनमें अकेले हरियाणा से 12 विधायक हैं। ये सभी दिल्ली एयरपोर्ट से एक ही फ्लाइट में अमेरिका के लिए रवाना हुए।

सम्मेलन का आयोजन नेशनल लेजिस्लेचर्स कॉन्फ्रेंस भारत (LNCB) के माध्यम से किया गया है, जिसका उद्देश्य है वैश्विक स्तर पर लोकतांत्रिक संवाद को बढ़ावा देना, विधायकों की क्षमता निर्माण करना और वैश्विक नीतियों को समझने का अवसर प्रदान करना। सम्मेलन में AI, डिजिटल लोकतंत्र, साइबर सुरक्षा, मतदाता विश्वास, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा की जाएगी।

Whatsapp Channel Join

हरियाणा से कांग्रेस के सात विधायक इस दौरे में शामिल हैं, जिनमें थानेसर से अशोक अरोड़ा, मेवात से आफताब अहमद, रोहतक से भारत भूषण बत्रा, जगाधरी से अकरम खान, बरोदा से इंदूराज नरवाल, कैथल से आदित्य सुरजेवाला और महम से बलराम डांगी शामिल हैं। वहीं BJP के तीन विधायक – सोनीपत से निखिल मदान, रेवाड़ी से अनिल राव, पूंडरी से सतपाल जांबा, इनेलो से डबवाली के आदित्य देवीलाल और गन्नौर से निर्दलीय देवेंद्र कादियान भी प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

हालांकि अमेरिका जाने-आने का पूरा खर्च विधायकों को स्वयं वहन करना होगा। दिलचस्प बात यह है कि सभी 12 विधायक एक ही फ्लाइट से रवाना हुए और साथ में एयरपोर्ट पर समर्थकों के साथ फोटो सेशन भी हुआ। ये सभी विधायक सम्मेलन समाप्त होने के बाद 20 अगस्त को भारत लौटेंगे, जबकि हरियाणा विधानसभा का सत्र 22 अगस्त से शुरू होना है।