- सोनीपत के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में तीन फैक्ट्रियों में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
- तीसरी मंज़िल पर फंसे 10 मजदूरों को सुरक्षित रेस्क्यू, कोई जानी नुकसान नहीं
- 21 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां दिल्ली, रोहतक, पानीपत से मौके पर पहुंचीं, आग बुझाने का प्रयास जारी
Sonepat factory fire: सोनीपत के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को एक बार फिर भीषण आग का तांडव देखने को मिला। फेज 4, सेक्टर 57 स्थित 106 नंबर फैक्ट्री, जिसमें फुटवियर निर्माण होता है, में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते लपटों ने पास की 107 और 81 नंबर फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। 81 नंबर फैक्ट्री की तीसरी मंज़िल पर 10 मजदूर फंस गए थे, जिन्हें कई घंटों की मशक्कत के बाद दूसरी छत से सकुशल उतारा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग तेजी से फैली क्योंकि फैक्ट्री में रसायन (केमिकल्स) मौजूद थे। आग इतनी विकराल हो गई कि तीन फैक्ट्रियों को पूरी तरह घेर लिया। शुरुआती जांच में किसी भी तरह के जान-माल की हानि की सूचना नहीं है, लेकिन लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।
सोनीपत, रोहतक, झज्जर, पानीपत और दिल्ली से मंगाई गई 21 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। पानी की कमी और औद्योगिक क्षेत्र में आग से निपटने के पर्याप्त इंतज़ाम न होने के कारण आग पर काबू पाने में परेशानी आ रही है। फायर कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की शुरुआत 106 नंबर फैक्ट्री से हुई और फिर दीवार से सटी फैक्ट्रियों में फैल गई।
फैक्ट्री मजदूर अपनी निजी सामग्री लेने के लिए छत पर गए थे, तभी आग फैल गई और वह फंस गए। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि आग के कारण औद्योगिक क्षेत्र में भारी धुआं और भगदड़ जैसी स्थिति बनी रही।