city tehlka 2

एक हाथ स्‍टेयरिंग पर दूसरे में दारू की बोतल और ठोक दी कारें, कटा बवाल

हरियाणा की बड़ी खबर


➤ हरियाणा के हिसार में पुष्पा कॉम्प्लेक्स के पास 5 गाड़ियां आपस में टकराईं
➤ लोगों का आरोप—SBI मैनेजर नशे में धुत, हाथ में शराब की बोतल थी
➤ पुलिस बोली—शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी


हिसार. हरियाणा के हिसार में शनिवार रात करीब साढ़े 9 बजे दिल्ली रोड पर पुष्पा कॉम्प्लेक्स के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। पांच गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। चश्मदीदों का आरोप है कि क्रेटा कार (HR 80 8395) चला रहा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का मैनेजर नशे में था और उसके हाथ में शराब की बोतल भी थी।

comp 51 1754758059

प्रत्यक्षदर्शी प्रमोद अग्रवाल के अनुसार, क्रेटा कार ने पहले एक बीट कार को टक्कर मारी, जो वहां खड़ी एस्टर कार से जा टकराई। हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए। आरोप है कि ड्राइवर ने मौके से गाड़ी भगाने की कोशिश की और इसी दौरान एक और कार को टक्कर मार दी। प्रमोद ने कहा—”अगर सीट बेल्ट नहीं होती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।”

Whatsapp Channel Join

comp 71 1 1754760975

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। गाड़ियों को नुकसान पहुंचने पर भीड़ ने आरोपी मैनेजर को घेर लिया और नुकसान की भरपाई की मांग की। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को अर्बन एस्टेट चौकी ले गई।

मैनेजर की पहचान दीपक के रूप में हुई है, जो सेक्टर-15 में रहता है। दीपक ने अपना पक्ष रखते हुए कहा—”मेरे आगे चल रही गाड़ी ने अचानक ब्रेक मारी, जिससे यह चेन-कोलिजन हुआ। मैं नॉर्मल इंजॉय कर रहा था, नशे में नहीं था।”

comp 72 1 1754760166

SI राजेश, चौकी इंचार्ज, ने बताया—”अभी तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। अगर शिकायत आती है, तो कार्रवाई की जाएगी।”

➤ पाँच हिंदी हेडलाइन