➤ अभय चौटाला ने मनीषा मामले की CBI जांच पर उठाए सवाल
➤ पंजाब पुलिस से कराने की मांग, कहा- दूध का दूध पानी का पानी होगा
➤ बीजेपी-कांग्रेस पर भी साधा निशाना, तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने का आरोप
➤ भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा की जीत में भूमिका निभाई
हरियाणा में मनीषा हत्याकांड को लेकर INLD सुप्रीमो अभय चौटाला ने कहा कि इस मामले में सरकार कि हर ओर किरकिरी हो रही है। पुलिस जांच के तथ्य आपस में मेल नहीं खा रहे। अगर सुसइड नोट था तो जिस दिन शव मिला उस दिन क्यों नहीं बताया। सीबीआई की जांच से कुछ नहीं होने वाला, जांच पंजाब पुलिस को करनी चाहिए। ताकि इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।
मीडिया से रूबरू होते हुए अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि शुरुआत में अधिकारियों ने इसे हत्या बताया था और दावा किया था कि हत्यारे जल्द पकड़े जाएंगे, 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ भी हो चुकी थी। लेकिन अचानक सुसाइड नोट का नाटक रचकर पूरा केस मोड़ने की कोशिश की गई। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर सुसाइड नोट पहले से था तो उसे शव मिलने के दिन क्यों नहीं दिखाया गया? परिवार को भी क्यों नहीं बताया गया? यह सब दिखाता है कि सरकार की नीयत ठीक नहीं है।
उन्होंने मुख्यमंत्री पर भी सीधा निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त है। STF इंचार्ज की गोली मारकर हत्या, अपहरण और फिरौती जैसे मामलों ने सरकार की पोल खोल दी है। चौटाला ने कहा, “मुख्यमंत्री न प्रदेश संभाल पा रहे हैं, न अपना घर। ऐसे में उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।”
INLD नेता ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा की तीसरी बार बनी सरकार असल में कांग्रेस की मदद से बनी। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा की जीत में भूमिका निभाई। टिकट बंटवारे से लेकर निर्दलीयों को खड़ा करने तक कांग्रेस ने पर्दे के पीछे से भाजपा को फायदा पहुंचाया।
अभय चौटाला ने घोषणा की कि 25 अगस्त को चौधरी ओम प्रकाश चौटाला का जन्मदिन सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाएगा और पूरे प्रदेश में सम्मेलन आयोजित होंगे। इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा में पेश संशोधन बिल को भी अलोकतांत्रिक करार दिया। उनका कहना था कि किसी सांसद या विधायक की सदस्यता तब तक खत्म नहीं होनी चाहिए जब तक अदालत से सजा न हो। अन्यथा यह प्रावधान सत्ताधारी दल द्वारा राजनीतिक विरोधियों को दबाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

